परंपरा, व्यापार और समाज का संगम: ट्रेड फेयर व वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पहुँचीं सीएम रेखा गुप्ता

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (16 नवंबर, 2025): पीतमपुरा स्थित पीयू ब्लॉक रामलीला ग्राउंड में आयोजित ट्रेड फेयर और वैवाहिक परिचय सम्मेलन (Matrimonial Meet) में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। गुरु सेवक परिवार द्वारा आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम समाज, व्यापार (Trade Promotion), सांस्कृतिक जागरण (Cultural Awareness) और पारिवारिक मूल्यों (Family Values) को एक ही मंच पर लाने वाला महत्वपूर्ण सामाजिक उत्सव माना जाता है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरुदेव सुदर्शन जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित यह आयोजन केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज निर्माण (Community Building), सामूहिक प्रगति और सांस्कृतिक एकता का सशक्त माध्यम है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे सम्मेलनों से युवाओं को उचित दिशा मिलती है और परिवारों के बीच संवाद, संपर्क और आपसी सौहार्द को नई मजबूती मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड फेयर और वैवाहिक परिचय सम्मेलन जैसी पहलें न सिर्फ व्यापार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि समुदायों के बीच भरोसा, सहयोग और सामाजिक सामंजस्य को भी गहरा करती हैं। उन्होंने गुरु सेवक परिवार द्वारा समाज सेवा, सांस्कृतिक प्रोत्साहन और समुदायिक विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे आयोजनों को निरंतर समर्थन देती रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।