ब्लास्ट पीड़ितों पर राजनीति करना अमानवीय: सांसद प्रवीन खंडेलवाल का सौरभ भारद्वाज पर तीखा प्रहार
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13 नवंबर, 2025): चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के हालिया ट्वीट को “शर्मनाक और अमानवीय” बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट पीड़ितों पर राजनीति करना किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए न केवल नैतिक दिवालियापन (Moral Bankruptcy) है, बल्कि मानवता के प्रति असंवेदनशीलता भी है।
सांसद खंडेलवाल ने कहा, “जो पार्टी झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई थी, उससे यही उम्मीद थी। सौरभ भारद्वाज अब बम ब्लास्ट पीड़ितों पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। यह एक बेरोजगार नेता का राजनीतिक दिवालियापन है।”
उन्होंने बताया कि वह स्वयं 11 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) पहुंचे थे, प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले। “जब मैं अस्पताल पहुँचा, तब पीड़ित का इलाज पहले से शुरू था और प्लास्टर लग चुका था। सौरभ भारद्वाज भी उसी समय वहां मौजूद थे। अगर उनमें हिम्मत है तो वे अपनी खींची तस्वीरें सार्वजनिक करें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,” सांसद ने कहा।
खंडेलवाल ने आगे आरोप लगाया कि सौरभ भारद्वाज और उनकी पार्टी अब झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है। “पहले सेना पर सवाल उठाए, अब ब्लास्ट पीड़ितों पर। यह शर्मनाक राजनीति है,” उन्होंने जोड़ा।
सांसद ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने 10 नवंबर की रात को ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी और मरीजों का उपचार उसी दिन शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज का झूठ अब उजागर हो चुका है और जनता सब कुछ देख रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।