सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई: 10 दिन में केस का खुलासा!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (13/11/2025): ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस और क्राइम रेस्पॉन्स टीम (CRT) ने हत्या (Murder) की गुत्थी को मात्र 10 दिन में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कैंची (आलाकत्ल) और मृतक की चप्पल बरामद की है।
जानिए क्या है पूरी घटना
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि बीते 3 नवंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। जांच में मृतक की पहचान अंकित (25 वर्ष), निवासी ग्राम श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर के रूप में हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
आगे डीसीपी ने बताया कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों ने कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। 13 नवंबर को पुलिस ने ग्राम भनौता कट, थाना सूरजपुर क्षेत्र से हत्यारोपी ओमपाल (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक अंकित और आरोपी ओमपाल दोनों सौरभ कॉम्प्लेक्स तिलपता, ग्रेटर नोएडा में काम करते थे। अंकित सफाईकर्मी था और ओमपाल दर्जी की दुकान चलाता था।घटना वाले दिन अंकित के 7000 गायब हो गए थे, जिसका शक उसने ओमपाल पर जताया। दोनों में नशे की हालत में झगड़ा हुआ और अंकित ने ओमपाल व उसकी पत्नी को अपशब्द कहे। जिसपर गुस्से में ओमपाल ने अपने पास रखी कैंची से अंकित के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को ग्राम पाली रोड के किनारे नाले के पास फेंक दिया। इस मामले में पुलिस टीमों ने लगातार मेहनत कर 10 दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक की चप्पल बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।