Delhi Blast के बाद गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट!, ग्रेटर नोएडा में सघन चेकिंग अभियान
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (11/11/2025): दिल्ली में सोमवार रात बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की घटना होने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देशन में अधिकारियों को सतर्कता और चौकसी बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
घटना के तुरंत बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान और एडीसीपी सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में एसीपी-4 सार्थक सैंगर ने देर रात पुलिस बल के साथ थाना जेवर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) का गहन जायजा लिया। टीम ने टोल प्लाजा, एयरपोर्ट साइट, झुप्पा चौकी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की और संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की।
एसीपी ने थाना प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि पीसीआर और पीआरवी वाहन लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity) पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में सतर्क दृष्टि बनाए रखें।

वहीं, दिल्ली में सोमवार रात को हुए धमाके से राजधानी और एनसीआर क्षेत्र की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट (Security Agencies Alert) पर हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट दिल्ली के एक व्यस्त क्षेत्र में हुआ था। मौके पर एनएसजी और फॉरेंसिक टीमों ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक धमाके के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।