Gorakhpur News (10/11/2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को आवास, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाए।
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी स्वयं लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं (Problems) को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने प्रार्थना पत्र लिए और तुरंत संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान एक वृद्ध महिला ने आवास की समस्या रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उन्हें सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत आवास दिलाया जाएगा। वहीं, एक अन्य महिला ने बिटिया की शादी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने विवाह अनुदान योजना के तहत सहायता देने के निर्देश दिए।
एक महिला द्वारा बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) में आ रही दिक्कत बताने पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर आए थे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों के उपचार का इस्टीमेट जल्द बनवाकर सरकार को भेजा जाए, ताकि तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
जमीन कब्जे की शिकायतों पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई दबंग किसी की भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जनता दर्शन के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए चॉकलेट दी और उनको आशीर्वाद दिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।