‘तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों बिना होमवर्क के मैदान में’: रविशंकर प्रसाद

टेन न्यूज नेटवर्क

Bihar News (10 नवंबर, 2025): चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि एनडीए (NDA) ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार समाप्त होने के बाद भी विपक्ष की “हताशा” साफ दिखाई दे रही है।

प्रसाद ने कहा, “तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं कि उद्योग (Industry) केवल बीजेपी राज्यों में ही क्यों लगते हैं, लेकिन वो भी राहुल गांधी की तरह बिना होमवर्क के सवाल कर रहे हैं। वैसे तो वे खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते हैं, लेकिन बनेंगे कभी नहीं।”

पूर्व मंत्री ने बताया कि बिहार में इथेनॉल (Ethanol) के 17 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। राज्य टेक्सटाइल और बैग क्लस्टर (Textile & Bag Cluster) के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है, जबकि फूड प्रोसेसिंग (Food Processing) सेक्टर में बिहार बिस्किट उत्पादन का बड़ा हब बन गया है। “1.18 लाख करोड़ रुपये का एमओयू (MoU) साइन हुआ है। आतंक और भय से मुक्त माहौल के कारण ही यह विकास संभव हो पाया है,” उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के रोड शो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है। “यह चुनाव जंगलराज बनाम सुशासन (Jungle Raj vs Good Governance) का है। तेजस्वी यादव अपने पिता की भ्रष्टाचार और आतंक की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है,” उन्होंने कहा।

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रसाद बोले, “आजकल राहुल गांधी ‘राजनीतिक पर्यटक (Political Tourist)’ बन गए हैं। हर बार पीटे हुए मुद्दे उठाते हैं, जो किसी को समझ नहीं आते। फिलहाल वे सीतामढ़ी में घूम रहे हैं, लेकिन उनके ‘SIR मुद्दे’ का भी कोई असर नहीं हुआ। मीडिया ने हरियाणा की पूरी सच्चाई उजागर कर दी है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं—घूमिए और रेस्ट करिए।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।