छतरपुर से शुरू हुई ‘सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 2025’: कैसा है माहौल?

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (07 नवंबर, 2025): दिल्ली के छतरपुर मंदिर से आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में “सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। दोपहर 12 बजे माता कात्यायनी मंदिर से निकली इस पदयात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन समिति के अनुसार जहाँ लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की अपेक्षा थी, वहीं संख्या बढ़कर करीब दो लाख तक पहुँच गई।

 

यात्रा के दौरान छतरपुर और आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू किया गया। हालांकि जिन रूटों पर डायवर्जन किया गया, वहाँ कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन (Movement) और सुरक्षा (Security) की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए थे।

पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से डीजे, झांकियों और वाहनों के साथ यात्रा की शोभा बढ़ाई। कई श्रद्धालु उत्तर भारत (North India) ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए। श्रद्धालुओं के ठहराव और सामान की व्यवस्था को लेकर कुछ असुविधाओं की शिकायतें भी मिलीं, परंतु यात्रा में शामिल भक्तों ने कहा कि वे पूर्ण श्रद्धा और संतोष के साथ इस दिव्य यात्रा का हिस्सा बने हुए हैं।

यह “सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा” 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन (Vrindavan) में श्री बाँके बिहारी जी दरबार पर सम्पन्न होगी। दस पड़ावों (Stations) में बंटी इस यात्रा का उद्देश्य समाज में समानता, गौ-संरक्षण (Cow Protection), नारी-सम्मान (Women Dignity), और वैचारिक एकता का संदेश फैलाना है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।