मिजोरम सचिवालय के अधिकारियों ने NDMC से सीखी ‘नई दिल्ली मॉडल’ कार्यशैली

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (07 नवंबर, 2025): नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) में मिजोरम सचिवालय सेवा (Mizoram Secretariat Services) के 25 अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। यह यात्रा भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (Indian Institute of Public Administration – IIPA) के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा थी, जिसमें अधिकारियों ने NDMC की Smart City Initiatives पर आधारित मॉडल से जुड़ी जानकारी और अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर NDMC के सचिव राकेश कुमार ने ‘स्मार्ट सिटी’ के तहत परिषद के समग्र और एकीकृत शहरी विकास (Urban Development) की दृष्टि पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि कैसे NDMC ने टिकाऊ विकास (Sustainable Development) और नागरिक-मैत्री शहरी शासन (Civic Governance) की दिशा में देश की राजधानी को एक आदर्श स्मार्ट सिटी में परिवर्तित किया है।

कार्यक्रम में OSD (Personnel/Education), मुख्य अभियंता (Chief Engineers – Civil & Electrical), मुख्य वास्तुकार (Chief Architect), स्वास्थ्य अधिकारी (Medical Officer of Health), और निदेशक (Horticulture & Training) जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। NDMC की मेडिकल ऑफिसर डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव ने प्रस्तुति में Integrated Command & Control Centre (ICCC), Smart e-Learning, Green Energy by Solar Power, Smart Parking, Beautification Drives, Scientific Waste Management और RRR Model (Reduce, Reuse, Recycle) जैसी पहलों की जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल ने NDMC मुख्यालय स्थित Integrated Command & Control Centre (ICCC) का भी अवलोकन किया, जहाँ प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा दिल्ली का “Digital Brain” है, जो CCTV, Air Quality Sensors, Smart Lighting, Traffic Monitoring और Sanitation Systems से मिलने वाले रियल-टाइम डेटा (Real-Time Data) को एकीकृत रूप से संचालित करती है।

ICCC के माध्यम से NDMC नागरिक सुरक्षा, आपात प्रबंधन और शहरी सेवाओं के कुशल संचालन में तकनीकी एकीकरण (Technological Integration) का सर्वोत्तम उदाहरण पेश कर रहा है। मिजोरम के अधिकारियों ने NDMC की स्मार्ट सिटी पहल की सराहना की और मिजोरम में ऐसी परियोजनाओं को अपनाने की संभावना जताई।

कार्यक्रम के अंत में Indian Institute of Public Administration के समन्वयक के.के. पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम ने स्वच्छ, हरित और टिकाऊ शहरों (Clean, Green & Sustainable Cities) की वैश्विक दिशा में NDMC की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।