वर्ल्ड चैम्पियंस से मिले पीएम मोदी: विपरीत परिस्थितियों में टीम की वापसी नए भारत का प्रतीक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (06 November 2025): नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर महिला विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की। प्रधानमंत्री ने टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि भारत की बेटियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके संघर्ष और समर्पण की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि टूर्नामेंट के शुरुआत में कठिनाइयों के बावजूद टीम ने जिस तरह वापसी की, वह नए भारत की जुझारू भावना का प्रतीक है।
हर खिलाड़ी से की व्यक्तिगत बातचीत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक खिलाड़ी से अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर से लेकर नवोदित खिलाड़ियों तक सभी का हौसला बढ़ाया। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात को याद किया जब टीम ट्रॉफी के बिना लौटी थी। अब 2025 में ट्रॉफी के साथ लौटना, उनके लिए एक भावनात्मक पल था। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से महिलाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं और उनकी सोच ने देशभर में बेटियों को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया है।
दीप्ति शर्मा की प्रेरक कहानी का जिक्र
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पीएम मोदी से कहा कि वह उनसे मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने 2017 की उस मुलाकात को याद किया जब प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत जारी रखने और सपनों को साकार करने की सलाह दी थी। इस बार जब पीएम मोदी ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर “जय श्री राम” और उनकी बांह पर बने हनुमान टैटू का जिक्र किया, तो माहौल उत्साह से भर गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह टैटू न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि शक्ति और प्रेरणा का भी स्रोत है।
हरमनप्रीत और हरलीन की तारीफ की
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल की जमकर सराहना की। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के शानदार कैच को याद करते हुए कहा कि वह खेल भावना और समर्पण का उदाहरण था। पीएम मोदी ने मज़ाकिया अंदाज़ में हरमनप्रीत से पूछा कि उन्होंने फाइनल मैच की गेंद अपनी जेब में क्यों रखी, जिस पर कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह पल उनके जीवन की सबसे बड़ी याद है।
अमनजोत कौर के कैच का ज़िक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑलराउंडर अमनजोत कौर के फाइनल में लिए गए कैच की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले ही वह कैच कुछ बार फंबल हुआ हो, लेकिन उसकी दृढ़ता ने जीत का रास्ता तय किया। मोदी ने कहा, “कैच लेते समय गेंद दिखनी चाहिए, लेकिन उसके बाद ट्रॉफी दिखनी चाहिए।” उनके इस मजाकिया लेकिन प्रेरक अंदाज़ पर पूरी टीम ने तालियां बजाईं।
क्रांति गौड़ को दिया विशेष निमंत्रण
मुलाकात के दौरान तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बड़े प्रशंसक हैं। यह सुनकर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे कभी भी उनसे मिलने आ सकते हैं। इस बातचीत ने माहौल को बेहद सौहार्दपूर्ण बना दिया और खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री के सादगीपूर्ण स्वभाव का अनुभव हुआ।
फिट इंडिया अभियान का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे देशभर की लड़कियों के लिए फिटनेस और खेल भावना का संदेश लेकर जाएं। उन्होंने “फिट इंडिया मूवमेंट” के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल सिर्फ पदक जीतने का जरिया नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां न केवल क्रिकेट बल्कि हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं।
ऐतिहासिक जीत पर गर्व
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि यह जीत “अद्भुत कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन” है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को खेलों में आने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।