दिल्ली में स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण को नई गति: शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने एमसीडी अधिकारियों के साथ की बैठक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (05 November 2025): दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज दिल्ली सचिवालय में दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता कार्यों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजधानी में कूड़ा प्रबंधन, डंप साइट्स की स्थिति, मशीनों के संचालन और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 14,000 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जा रहा है। इस पर आशीष सूद ने निर्देश दिए कि कचरा अलगाव (सेग्रीगेशन) की प्रक्रिया को स्रोत स्तर पर ही तेज किया जाए, ताकि कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि एमसीडी द्वारा खरीदी जा रही आधुनिक मशीनों और उपकरणों का प्रभाव दिल्ली की सड़कों की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण में स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।

आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली में इस समय 28 स्मोक गन और 167 स्प्रिंकलर मशीनें प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मशीनें सही तरीके से काम करें, और यदि आवश्यकता हो तो कर्मचारियों को डबल शिफ्ट में भी लगाया जाए। इसके साथ उन्होंने 52 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों के संचालन की भी समीक्षा की और कहा कि इनके मार्ग (रूट) का पुनः डिज़ाइन किया जाए ताकि अधिक प्रभावी सफाई सुनिश्चित हो सके।
मंत्री ने यह भी कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पिछले वर्ष तीन बार आग लग चुकी है, जिसे दोबारा होने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि भलस्वा, गाजीपुर और ओखला स्थित डंप साइट्स पर फायर मशीनों का सही उपयोग किया जाए और आग की घटनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बरसात के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन 20,000 से 25,000 टन बायोमाइनिंग की जा रही है, जबकि सितंबर और अक्टूबर 2025 में 30,000 टन प्रतिदिन की सर्वोच्च बायोमाइनिंग दर्ज की गई। उन्होंने यह भी बताया कि ओखला लैंडफिल पर अब नया कचरा नहीं डाला जा रहा है।
आशीष सूद ने कहा कि वे स्वयं सोमवार को गाजीपुर और गुरुवार को भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली की सड़कों पर सफाई और प्रदूषण नियंत्रण में लगी सभी मशीनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया जाए और जो मशीनें पहले से जीपीएस युक्त हैं, उनकी मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए।
बैठक के दौरान आशीष सूद ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस (International Solar Alliance) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपायों पर चर्चा की।
आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण और कचरा प्रबंधन दोनों मोर्चों पर कई स्तरों पर काम कर रही है। उनका लक्ष्य एक स्वच्छ और हरित दिल्ली का निर्माण करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि डंप साइट्स पर आग की घटनाओं और खुले में कचरा जलाने की प्रवृत्ति को वैज्ञानिक तरीकों से समाप्त किया जा रहा है। सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी पर्यावरणीय प्रयासों में प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता को केंद्र में रखा गया है। दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बायोमाइनिंग के विस्तार और जनसहभागिता से लैंडफिल-फ्री दिल्ली का लक्ष्य तेजी से साकार हो रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।