Rahul Gandhi Press Conference: BJP को दो टूक जवाब, “वोट धांधली” को लेकर बड़ा खुलासा!

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (05 November 2025): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार (Central Government), बीजेपी (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “हरियाणा में बनी सरकार चोरी की है”। राहुल ने दावा किया कि राज्य में करीब 25 लाख फर्जी वोट (Fake Votes) डाले गए, जिसके चलते कांग्रेस की वास्तविक जीत को बीजेपी ने “व्यवस्था” के ज़रिए हड़प लिया।

राहुल ने कहा, “महादेवपुरा के बाद समझ आया कि यह सिर्फ एक जिला नहीं, बल्कि पूरे देश में सेंट्रलाइज्ड (Centralized) तरीके से हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस जीत रही थी, पर हमें 22 हजार वोटों से हरा दिया गया।” उन्होंने एक ब्राज़ील की महिला का उदाहरण (Example) दिखाते हुए कहा कि “वह हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार वोट कर रही थी।”

उन्होंने कहा कि चुनाव में 5 तरह की गड़बड़ियाँ (Irregularities) हुईं — डुप्लीकेट वोटर्स (Duplicate Voters), Invalid Addresses, Bulk Voters, Form-6 का दुरुपयोग (Additions), और Form-7 का दुरुपयोग (Deletions)। राहुल ने आरोप लगाया कि “यह पूरा सिस्टम बीजेपी की मदद के लिए काम कर रहा है, और चुनाव आयोग जानबूझकर blurred फोटो वाले 1.24 लाख फेक वोटर्स को हटाने से बच रहा है।”

राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी तंज कसा और कहा, “वो कहते हैं जिनके पास घर नहीं होता उनका नाम लिस्ट में होता है, लेकिन हमारे पास ऐसे घरों के सबूत हैं जिनका हाउस नंबर 0 है, और वे पक्के बने हुए हैं।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा नहीं, बल्कि लोकतंत्र (Democracy) पर हमला है। “मोदी जी और अमित शाह ने संविधान की आत्मा को कमजोर किया है,” राहुल ने कहा।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू (Kiren Rijiju) ने राहुल के आरोपों को पूरी तरह “फर्जी और निराधार” बताया। उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार नहीं थी, तब भी चुनाव आयोग और न्यायपालिका (Judiciary) का सम्मान किया। लेकिन राहुल गांधी हार की ज़िम्मेदारी खुद पर लेने के बजाय संस्थाओं को दोष देते हैं।”

रिजीजू ने कहा, “वोटर लिस्ट चुनाव से पहले सब पार्टियों को दिखाई जाती है, और हर बूथ पर पोलिंग एजेंट मौजूद रहते हैं। अगर गड़बड़ी है तो अदालत जाएँ या आयोग में याचिका (Petition) दें। लेकिन राहुल गांधी को न EC में जाना है, न कोर्ट में — बस कैमरे के सामने रोना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी युवाओं (Gen Z) को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन “देश का युवा मोदी जी के साथ है, और कांग्रेस अपनी विफलता छिपाने के लिए लोकतंत्र को बदनाम कर रही है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।