प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे Noida International Airport का उद्घाटन, क्या – क्या होगा खास?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
GREATER NOIDA News (05/11/2025): ग्रेटर नोएडा के समीप यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में बसाई जा रही यमुना सिटी (Yamuna City) अब वैश्विक नक्शे पर अपना नाम दर्ज कराने जा रही है। यहां तैयार हुआ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) अपने उद्घाटन की औपचारिकताओं के अंतिम दौर में पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा भेजे गए निमंत्रण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वीकार कर लिया है, और वे 22 नवंबर के बाद किसी भी दिन एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के सूत्रों के मुताबिक, औपचारिक तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री एक भव्य जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
जेवर एयरपोर्ट बनेगा उत्तर भारत का नया एविएशन हब (Aviation Hub)
पहले चरण में विकसित यह एयरपोर्ट 3,300 एकड़ में फैला है और एक रनवे से परिचालन शुरू करेगा। शुरुआती चरण में यहां से प्रतिदिन लगभग 150 फ्लाइट्स के उड़ान भरने की योजना है। अनुमान के अनुसार, 1.2 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष इस एयरपोर्ट का उपयोग कर सकेंगे। विस्तार योजना के तहत दूसरे और तीसरे चरण में अतिरिक्त रनवे और टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। तीसरे चरण के लिए 14 गांवों की लगभग 1,858 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण जारी है। अंतिम स्वरूप में यह हवाई अड्डा पांच रनवे और 30 करोड़ वार्षिक यात्रियों की क्षमता के साथ देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा।

सुरक्षा तैयारियों का विशेष खाका तैयार
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट, यीडा प्रशासन, और नोएडा जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से सुरक्षा रणनीति तैयार की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में सूरजपुर में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ आर. के. सिंह, यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्लमैन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में एयरपोर्ट परिसर और जनसभा स्थल की सुरक्षा, वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement), भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। एयरपोर्ट परिसर में एक अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है, जहां एक इंस्पेक्टर और 12 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रवेश द्वारों पर चेकिंग पॉइंट, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस नेटवर्क और CCTV निगरानी प्रणाली सक्रिय कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी 15 नवंबर को ले सकते हैं तैयारियों का जायजा
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर के आसपास जेवर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं। उनका यह दौरा तैयारियों की प्रगति की समीक्षा और प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग के परीक्षण के लिए होगा। पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने के मार्ग को सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षित घोषित किया है।

CISF को सौंपी जाएगी सुरक्षा, DGCA लाइसेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण में
एयरपोर्ट के संचालन से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती की जाएगी। साथ ही DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा एयरोड्रम लाइसेंस की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर माह से एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो सकती हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल, नेविगेशन उपकरण, और संचार प्रणाली की जांच DGCA टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है। एयरपोर्ट को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाली 25 किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए 1,700 करोड़ रुपये का फंड भी स्वीकृत किया गया है, जिससे यातायात सुचारू रहेगा।
जेवर एयरपोर्ट – उत्तर भारत की नई उड़ान का केंद्र
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। यीडा के एक अधिकारी के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट केवल हवाई यात्रा का केंद्र नहीं होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय औद्योगिक और आर्थिक विकास का इंजन साबित होगा। उम्मीद की जा रही है कि उद्घाटन के साथ ही जेवर और यमुना सिटी के आसपास की रियल एस्टेट (Real Estate), लॉजिस्टिक (Logistics), और हॉस्पिटैलिटी (Hospitality) सेक्टर में तेज़ी से निवेश बढ़ेगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।