दिल्ली के छावला में IDCA 9th T20 National Cricket Championship for Deaf का मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया उद्घाटन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (03 November 2025): दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को छावला में आयोजित IDCA 9th T20 National Cricket Championship for Deaf के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर देशभर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जो बधिर क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा और जज़्बे को मंच प्रदान कर रही हैं।
मंत्री वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और एकता की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से देशभर से 15 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आने वाले Deaf World Cup में दुबई जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी न केवल अपने राज्य बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।
प्रवेश वर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सोच ने भारत के हर नागरिक को समान अवसर देने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी इस भावना को साकार कर रहे हैं यह साबित करते हुए कि कोई भी चुनौती उनके संकल्प को नहीं तोड़ सकती। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जोश, देशभक्ति और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।