दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गरमाई सियासत: प्रियंका गांधी के बयान पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (03 नवंबर, 2025): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के वायु प्रदूषण संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह “राजनीतिक पाखंड” है कि जिनकी सरकारों ने वर्षों तक प्रदूषण की अनदेखी की, वे आज अचानक चिंता जताने लगी हैं।
दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि “केरल के वायनाड और बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली लौटते समय एयर क्वालिटी देखकर झटका लगा। यही समय है कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर हम सब मिलकर कुछ करें। केंद्र और राज्य सरकारें तुरंत कदम उठाएं, हम हर संभव समर्थन देंगे।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा — “यह नैतिक और राजनीतिक रूप से उचित होता यदि श्रीमती प्रियंका वाड्रा यह देख लेतीं कि वर्ष 2025 में लगभग एक दशक बाद सर्दियों के प्रदूषण पर सबसे बेहतर नियंत्रण नई भाजपा सरकार के प्रयासों से हुआ है।”
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी भलीभांति जानते हैं कि वर्ष 2009 के आसपास कांग्रेस शासनकाल में ही दिल्ली पहली बार एक “भयानक गैस चैंबर” में तब्दील हो गई थी, और 2022 तक पंजाब में कांग्रेस सरकार की लापरवाही से बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनाओं ने प्रदूषण को और बढ़ाया।
सचदेवा ने कहा कि प्रियंका वाड्रा ने न तो अपनी पार्टी की सरकारों के दौरान और न ही आम आदमी पार्टी (AAP) के कुप्रशासन में प्रदूषण को लेकर कोई ठोस कदम उठाने या आवाज उठाने की जहमत उठाई। उन्होंने कहा कि अब जब भाजपा सरकार ने वायु (Air) और जल (Water) प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए हैं, तब कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार ने मिलकर इस बार सर्दियों में प्रदूषण स्तर (Pollution Level) में उल्लेखनीय कमी लाने का काम किया है, जो पिछले कई वर्षों में सबसे प्रभावी सुधार है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।