क्या दिल्ली की हवा में राहत की बयार: मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सरकार के प्रयास कितने कारगर
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (01/11/2025): दिल्ली के प्रदूषण (Pollution) स्तर में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब 218 तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष के 357 की तुलना में काफी बेहतर है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Environment Minister Manjinder Singh Sirsa) ने इसे “सक्रिय टीमवर्क और विज्ञान-आधारित कार्रवाई का परिणाम” बताया। उन्होंने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को हॉटस्पॉट्स (Hotspots) पर धूल और उत्सर्जन नियंत्रण के प्रयास और तेज़ करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली सरकार के विंटर एक्शन प्लान 2025 की समीक्षा करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली ने इस बार प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं।” बैठक में DPCC, MCD, NDMC, DDA, DSIIDC, ट्रांसपोर्ट विभाग और ट्रैफिक पुलिस जैसी प्रमुख एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
दिल्ली के 13 प्रमुख प्रदूषण हॉटस्पॉट्स की समीक्षा करते हुए सिरसा ने सड़कों से उड़ती धूल, निर्माण एवं विध्वंस (C&D) गतिविधियां, खुले में कूड़ा जलाने और कचरा डंपिंग जैसी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक प्रवर्तन टीमें, 390 एंटी-स्मॉग गन (Anti-Smoke Guns), 280 स्प्रिंकलर (Sprinklers) और 3,000 किलोमीटर की दैनिक मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (Mechanical Road Sweeping) के ज़रिए धूल और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा रहा है।
सिरसा ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली का एयर क्वालिटी डेटा (Air Quality Data) पूरी तरह ऑटोमैटिक, पारदर्शी और सुरक्षित है। “DPCC, CPCB और IMD द्वारा संयुक्त रूप से डेटा की निगरानी की जाती है। इसमें छेड़छाड़ की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे बताया कि निर्माण गतिविधियों और वाहनों में बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है, जो प्रभावी प्रवर्तन और जन-सहभागिता (Public Participation) का प्रमाण है। “हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को साफ और स्वस्थ हवा मिले। यह सुधार बस शुरुआत है,” सिरसा ने कहा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।