St. Joseph’s School, ग्रेटर नोएडा में ‘SJS Talentia 2025’ का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों दिखा उत्सव

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (01/10/2025): शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के लिए प्रसिद्ध सेंट जोसेफ स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने शनिवार को अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वार्षिक अंतर-विधालय प्रतिभा महोत्सव ‘SJS Talentia 2025’ का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था। पूरे परिसर में उत्साह, ऊर्जा और सृजनात्मकता का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक एवं पूर्व अनुसंधान अधिकारी, भारत सरकार, गजानन माली उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में यह आयोजन एक यादगार सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्सव के रूप में उभरा।

दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यालय कोयर दल ने सुंदर प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। स्वागत नृत्य ने माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया। मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा का असली उद्देश्य केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को विकसित करना है। उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को साकार करने और समाज के प्रति जिम्मेदार बनने की प्रेरणा दी।

विशेष संयोग यह भी रहा कि आयोजन के दिन विधायक धीरेंद्र सिंह का जन्मदिन था। विद्यालय की ओर से केक काटकर उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की गईं। इस अवसर पर विद्यालय कोयर दल द्वारा प्रस्तुत गीत “बार-बार ये दिन आए” ने पूरे सभागार को आनंद और तालियों की गूंज से भर दिया।

13 विद्यालयों की भागीदारी से सजी प्रतिभा की रंगभूमि

Talentia 2025 में दिल्ली-एनसीआर और आगरा क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इनमें फादर एग्नेल स्कूल (ग्रेटर नोएडा), समरविले स्कूल (नोएडा), सेंट पीटर्स कॉलेज (आगरा), एस्टर पब्लिक स्कूल, जी.आर. ग्लोबल अकादमी, सेंट फिडेलिस स्कूल (अलीगढ़), ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, असीसी कॉन्वेंट स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल (ग्रेटर नोएडा वेस्ट), ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल और जीसस एंड मेरी स्कूल प्रमुख रहे।

दस आकर्षक प्रतियोगिताएँ बनीं प्रतिभा की मिसाल

महोत्सव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए दस रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया — Quantum Quest, Trigger Tactics, Cineaura, Sinfonia, The Final Clue, App in a Snap, Ad-e-Motion, Blind Strokes, Humour Tales और New Reckoning। इन सभी कार्यक्रमों ने तकनीकी ज्ञान, कलात्मक सोच, हास्य-प्रदर्शन, नाट्यकला और संगीत की विविध विधाओं को एक मंच पर पिरो दिया।

प्रतिष्ठित निर्णायकों ने की प्रतिभाओं का मूल्यांकन

इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन विभिन्न क्षेत्रों से आए अनुभवी निर्णायकों द्वारा किया गया, जिनमें जेरिस जोसेफ, कनिष्क मिश्रा, शुभम डॉन, भूमिका, जोएल, फादर आशीष, सुमिन सिबोल, प्रिशा शर्मा, अनीश हक्कू, सुपर्णा चक्रवर्ती, फगुनी श्रीवास्तव, शालिनी गुप्ता, ममता पाडेलिया, बिनिता कंवर, अतुल रावल, आर्यन सिंघल, डॉ. अरुण, अज़हर खान और मनस्वी माहेश्वरी शामिल थे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बने छात्र

Sinfonia (Solo): प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, तृतीय – जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल

Sinfonia (Duet): प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

Quantum Quest: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट पीटर्स कॉलेज (आगरा), तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

Trigger Tactics: प्रथम – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय – सेंट फिडेलिस स्कूल, तृतीय – सेंट पीटर्स कॉलेज

Cineaura: प्रथम – वनस्थली पब्लिक स्कूल, द्वितीय – सेंट पीटर्स कॉलेज, तृतीय – समरविले स्कूल

The Final Clue: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट पीटर्स कॉलेज, तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल

App in a Snap: प्रथम – सेंट पीटर्स कॉलेज, द्वितीय – सेंट फिडेलिस स्कूल, तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल

Blind Strokes: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – सेंट फिडेलिस स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

Humour Tales: प्रथम – समरविले स्कूल, द्वितीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल, तृतीय – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल

New Reckoning: प्रथम – सेंट पीटर्स कॉलेज, द्वितीय – समरविले स्कूल, तृतीय – वनस्थली पब्लिक स्कूल

Ad-e-Motion: प्रथम – ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय – समरविले स्कूल, तृतीय – एस्टर पब्लिक स्कूल

समापन समारोह ने बढ़ाया गौरव

समापन सत्र में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्र ईशान ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया। विद्यालय के प्राचार्य फादर जिप्सन पलट्टी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उत्साह और मेहनत की सराहना की तथा सभी प्रतिभागी विद्यालयों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रायोजकों का सम्मान एवं हंसी चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने वातावरण को देशभक्ति और गर्व की भावना से भर दिया।

‘SJS Talentia 2025’ न केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच था, बल्कि यह छात्रों के लिए सीखने, नेतृत्व करने और स्वयं को अभिव्यक्त करने का अवसर भी था। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि जब शिक्षा में रचनात्मकता और तकनीक का संगम होता है, तब विद्यार्थियों की प्रतिभा नई ऊँचाइयों को छू सकती है।

St. Joseph’s School Unveils “Talentia 2025”: A Celebration of Student Creativity, Innovation, and Inspiration | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।