अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 पर ‘एकता दौड़’ को दिखाई हरी झंडी

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (31 October 2025): राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 के अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाई और उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, डॉ. मनसुख मांडविया, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि हम सभी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि इस अवसर को पूरे देश में विशेष रूप से मनाया जाए। शाह ने कहा कि 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी के सम्मान में एकता दौड़ आयोजित की जा रही है, जिससे देशभर में राष्ट्रीय एकता का संदेश फैले।

गृह मंत्री ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज़ादी के बाद भारत के अखंड स्वरूप के निर्माण तक सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने बताया कि सरदार साहब ने बैरिस्टर की प्रैक्टिस छोड़कर महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और 1928 के बारदोली सत्याग्रह में किसानों के नेतृत्व के कारण उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली।

अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के बाद जब अंग्रेज़ों ने भारत को 562 रियासतों में बांट दिया था, तब यह सरदार पटेल की अदम्य इच्छाशक्ति और कुशल नीति का परिणाम था कि बहुत कम समय में इन सभी रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि काठियावाड़, भोपाल, जूनागढ़, त्रावणकोर और हैदराबाद जैसी रियासतों ने अलग-अलग कोशिशें कीं, लेकिन सरदार साहब की लौह दृढ़ता ने सबको एक सूत्र में बाँध दिया। उन्होंने कहा कि उस अखंड भारत के निर्माण में केवल धारा 370 ही अधूरी रह गई थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हटाकर सरदार पटेल का अधूरा सपना पूरा किया।

शाह ने यह भी बताया कि आज़ादी के दिन जब सभी लोग तिरंगा फहराने में व्यस्त थे, तब सरदार साहब नेवल वॉरशिप की निगरानी कर रहे थे और लक्षद्वीप को भारत का हिस्सा बनाने में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकारों ने सरदार पटेल को उनका उचित सम्मान नहीं दिया, उन्हें भारत रत्न देने में 41 वर्ष लग गए और उनके कार्यों के अनुरूप कोई भव्य स्मारक भी नहीं/ बनाया गया।

गृह मंत्री ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने यह संकल्प लिया कि सरदार पटेल जी के लिए ऐसा स्मारक बनाया जाएगा, जिसे पूरी दुनिया देखे। इस संकल्प से ही ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण हुआ। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2013 को इसकी नींव रखी गई और 57 महीनों में बनकर तैयार हुई यह 182 मीटर ऊंची प्रतिमा आज विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसे अब तक लगभग ढाई करोड़ लोग देख चुके हैं। इस प्रतिमा के निर्माण में किसानों के औज़ारों को पिघलाकर 25 हज़ार टन लोहा, 90 हज़ार घनमीटर कंक्रीट और 1700 टन कांसा उपयोग किया गया।

अमित शाह ने कहा कि सरदार साहब के दिखाए मार्ग पर ही आज देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि केवडिया में प्रधानमंत्री मोदी जी की उपस्थिति में एक भव्य ‘एकता परेड’ आयोजित की गई, जिसमें सभी राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) ने हिस्सा लिया। गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष सरदार पटेल जयंती पर इस परेड को इसी भव्यता से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में अमित शाह ने कहा कि सरदार साहब के विचारों को कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से कामाख्या तक फैलाने के लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लेने वाले युवा ही भविष्य के सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।