निवेश की राह तलाशने Greater Noida Authority पहुंचा जापान के मिजुहो बैंक का प्रतिनिधिमंडल

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (30 अक्टूबर 2025): निवेश के नए अवसर तलाशने के उद्देश्य से जापान के मिजुहो बैंक का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं आईआईटीजीएनएल (Integrated Industrial Township Greater Noida Limited) के प्रबंध निदेशक एन.जी. रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस., एसीईओ प्रेरणा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण (Presentation) दिया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास, कनेक्टिविटी और निवेश की अनुकूल संभावनाओं को विस्तार से प्रदर्शित किया गया।

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के विकसित बुनियादी ढांचे की सराहना की और विशेष रूप से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम, वेस्ट प्रोसेसिंग सिस्टम तथा बिजली आपूर्ति ढांचे की प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यहां की औद्योगिक व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है और जापानी कंपनियों के लिए निवेश हेतु अत्यंत उपयुक्त वातावरण उपलब्ध है।

इस दौरान आईआईटीजीएनएल की पूरी टीम भी मौजूद रही। प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में निवेश को लेकर सकारात्मक रुचि व्यक्त की और कहा कि जापान की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक मॉडल और सुविधाओं से प्रभावित हैं।

उल्लेखनीय है कि मिजुहो बैंक जापान का एक प्रमुख वित्तीय संस्थान है, जो मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप (Mizuho Financial Group) का हिस्सा है। यह बैंक जापान के सबसे बड़े वित्तीय समूहों में से एक है और व्यक्तियों, एसएमई, बड़े निगमों तथा वित्तीय संस्थानों को विविध वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। मिजुहो बैंक की यह पहल भारत-जापान आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।