दिल्ली विधानसभा में पहुंचे बिहार के राज्यपाल, विधानसभा में क्या हुआ खास

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (30 अक्टूबर, 2025): दिल्ली विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (150th Birth Anniversary) पर आयोजित संगोष्ठी (Symposium) में राष्ट्रीय एकता (National Unity) और अखंड भारत (United India) की भावना गूंज उठी। बिहार के राज्यपाल (Governor of Bihar) अरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “एकता ईंट और पत्थरों से नहीं बनती, बल्कि भावनाओं से उत्पन्न होती है, और भावनाएँ विचारों से जन्म लेती हैं।” उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने साहस और संकल्प के बल पर 565 रियासतों (Princely States) को एक सूत्र में पिरो दिया, बिना खून की एक बूंद बहाए भारत को एकीकृत किया।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र की सच्ची शक्ति उसकी “दिलों और उद्देश्यों की एकता” में है, न कि मात्र उसकी सैन्य ताकत में। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि एकता कोई नारा नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य (Sacred Duty) है।”

संगोष्ठी में उपस्थित स्वराज आश्रम (Swaraj Ashram) की प्रशासक (Administrator) निरंजनाबेन कालारथी ने कहा कि यह पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय है कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय बिना हिंसा के कराया। उन्होंने बताया कि “स्नेह, संवाद और दूरदर्शिता” के माध्यम से उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक अखंड भारत की नींव रखी।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश ने सरदार पटेल की विरासत को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के रूप में सरदार पटेल के आदर्श आज अमर हो चुके हैं। जब तक इस देश में एक भी सच्चा भारतवासी है, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती।”

इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर में “सरदार पटेल एंड द जर्नी ऑफ इंडिया’स यूनिफिकेशन” (Sardar Patel and the Journey of India’s Unification) शीर्षक से प्रदर्शनी (Exhibition) का उद्घाटन भी हुआ। प्रदर्शनी में सरदार पटेल और महात्मा गांधी के दुर्लभ फोटो, ऐतिहासिक दस्तावेज़, डाक टिकट, सिक्के और उनके योगदान को दर्शाने वाले कई अभिलेख प्रदर्शित किए गए।

संगोष्ठी का समापन सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों—एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सेवा—को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ। वक्ताओं ने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” (Ek Bharat, Shreshtha Bharat) का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना स्वतंत्रता के समय था।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।