जेवर विधायक ने सीएम योगी और आयुक्त औद्योगिक के समक्ष रखे जिले और किसानों के मुद्दे
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida (30/10/2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र के विकास और किसानों के अधिकारों को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने 29 अक्टूबर को देर रात लखनऊ कालिदास मार्ग स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से और आज 30 अक्टूबर को प्रातः औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों के मुआवजे (Compensation), पुनर्वास और विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष यह आग्रह किए कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में विगत कई वर्षों से सर्किल रेट (Circle Rate) नहीं बढ़ाए गए हैं, जिससे किसानों की जमीनों के मुआवजा में भी वृद्धि नहीं हुई है, जबकि एनसीआर क्षेत्र में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि एनसीआर के साथ साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बदलने वाली परियोजना है। इस विकास में सबसे बड़ी भूमिका हमारे किसानों (Farmers) की है, जिन्होंने प्रदेश की प्रगति के लिए अपनी जमीनें दी हैं। इसलिए उनके हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) के प्रथम चरण की “आरएंडआर स्कीम” में वर्णित सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आरएंडआर स्कीम में वर्णित सभी सुविधाएं किसानों को शीघ्रता से उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
इसके साथ नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय, तृतीय और अंतिम चरण में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है, उन्हें भी 2013 के कानून में वर्णित लाभ और सुविधाएं दिए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
आज प्रातः जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आयुक्त औद्योगिक एवं अवस्थापना के साथ हुई बैठक में विधायक ने कहा कि
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के किसान वर्तमान में मुआवजे, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन आदि सुविधाओं की कमी और आरएंडआर स्कीम में वर्णित सुविधाओं के न मिलने के कारण परेशान हैं। जेवर विधायक ने आयुक्त से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसान हितैषी है और औद्योगिक विकास के साथ-साथ किसानों के कल्याण को समान प्राथमिकता दी जाएगी।
इस मौके कर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि विकास का लाभ हर किसानों तक पहुंचे। कोई भी किसान उपेक्षित न रहे, यही हमारी प्रतिबद्धता है।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त से कहा कि वर्ष 2016 में जारी शासनादेश, जिसके तहत आपसी सहमति से भूमि क्रय किए जाने का प्रावधान है, उसमें भी कुछ संशोधन कर अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को भी लाभ दिए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।