New Delhi News (29 अक्टूबर, 2025): एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट (Asian Institute of Transport Development – AITD) के प्रतिनिधिमंडल ने आज नमो भारत कॉरिडोर का दौरा किया, जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई परिवहन विशेषज्ञ शामिल रहे। एनसीआरटीसी (NCRTC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए भारत की प्रथम रीजनल रेल (Regional Rail) परियोजना के तकनीकी और परिचालन पक्षों से अवगत कराया।
प्रतिनिधियों को बताया गया कि नमो भारत परियोजना किस प्रकार प्रदूषण (Pollution) और शहरी यातायात जाम (Congestion) जैसी बड़ी चुनौतियों का समाधान कर रही है तथा सतत शहरी परिवहन (Sustainable Mobility) को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने न्यू अशोक नगर से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा कर इसकी तेज़ गति, आरामदायक सेवाओं और यात्री-केंद्रित सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
भारत सरकार की मेक इन इंडिया (Make in India) पहल के तहत गुजरात स्थित सावली में निर्मित इन ट्रेनसेट्स के समावेशी डिज़ाइन एवं सार्वभौमिक पहुँच (Universal Accessibility) की भी सराहना की गई। प्रतिनिधियों ने ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी को सराहा और कहा कि यह महिलाओं के नेतृत्व में विकास का सशक्त उदाहरण है।
दुहाई डिपो में उन्होंने अत्याधुनिक निरीक्षण बे लाइन (Inspection Bay Line) और वर्कशॉप का दौरा किया तथा ट्रेन रखरखाव से जुड़ी प्रक्रियाओं को समझा। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल को विश्व में पहली बार एलटीई बैकबोन पर लागू यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (ETCS) की हाइब्रिड लेवल-3 तकनीक का डिमोन्सट्रेशन भी दिया गया, जो सिग्नलिंग और कंट्रोल सिस्टम के क्षेत्र में भारत की बड़ी छलांग मानी जा रही है।
एनसीआरटीसी द्वारा वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM) का उपयोग कर प्रशिक्षण और संचालन दक्षता को बढ़ाने के प्रयासों की भी उच्च स्तरीय सराहना हुई। प्रतिनिधियों ने कहा कि नमो भारत तकनीकी नवाचारों, प्रगतिशील नीतियों और समयबद्ध निष्पादन के आधार पर वैश्विक स्तर पर नई पहचान बना रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।