भारत की विनिर्माण शक्ति का भव्य प्रदर्शन करेगा ‘इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2025’, एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्र में भारत की ताकत
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (29 October 2025): एयरोस्पेस, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग क्षेत्रों में भारत की तकनीकी और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (IMS 2025) का सातवाँ संस्करण 6 से 8 नवम्बर, 2025 तक बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (BIEC) में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन IMS फाउंडेशन के सहयोग से लघु उद्योग भारती – कर्नाटक द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसे रक्षा मंत्रालय, कर्नाटक सरकार तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML) इस आयोजन का आधिकारिक आयोजन एवं मार्केटिंग पार्टनर है।
इस शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी और एमएसएमई राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे भी उपस्थित रहेंगी।
अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बनेगा IMS 2025
IMS 2025 अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होने जा रहा है, जिसमें BIEC के दोनों हॉल 6,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। इस प्रदर्शनी में 450 से अधिक कंपनियाँ हिस्सा लेंगी, जिनमें 220 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) भी शामिल हैं। प्रदर्शनी में एयरोस्पेस एवं रक्षा, स्वचालन एवं रोबोटिक्स, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सामान्य इंजीनियरिंग, पंप एवं वाल्व तथा परीक्षण एवं मापन उपकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों की नवीनतम तकनीकों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा।

अब तक 20,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुकों ने पंजीकरण करा लिया है, जबकि कुल प्रतिभागियों की संख्या 40,000 तक पहुँचने का अनुमान है। यह आयोजन भारत के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा।
उद्योग और सरकार की मजबूत भागीदारी
इस शो में BEL, HAL, BEML, ISRO, DRDO और CEMILAC जैसी अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ भाग लेंगी। वहीं, भारत फोर्ज, L&T डिफेंस, सोलर ग्रुप और सैस्मोस HET टेक्नोलॉजीज जैसी निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियाँ भी अपनी क्षमताओं और तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर उद्योग जगत के शीर्ष नेता जैसे बाबा कल्याणी, अरुण रामचंदानी, सत्यनारायण नुवाल और शौर्य डोभाल भी उपस्थित रहेंगे।
MSME मंत्रालय ने IMS 2025 को अपनी खरीद और विपणन योजना (PMS) में शामिल किया है ताकि सूक्ष्म और लघु उद्योगों की भागीदारी को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा सके।
IMSCON 2025: ज्ञान और सहयोग का मंच
इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो के साथ-साथ IMSCON 2025 का दूसरा संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। “भारत का सशक्तिकरण: वैश्विक विनिर्माण का भविष्य” थीम पर आधारित यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आठ तकनीकी सत्रों में विभाजित होगा, जिनमें वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भूमिका, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण का नया युग, डिजिटल विनिर्माण और इंडस्ट्री 4.0, गुणवत्ता आश्वासन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कौशल एवं स्थिरता, भारतीय रक्षा खरीद नीति और स्टार्टअप्स के लिए वित्तपोषण जैसे विषय शामिल रहेंगे।
इस सम्मेलन में नीति निर्माताओं, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों सहित 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। साथ ही OEM, DPSU और बड़ी कंपनियों के साथ B2B बैठकें और विक्रेता विकास सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाता IMS 2025
2010 से अब तक छह सफल आयोजनों के बाद, IMS 2025 भारत के विनिर्माण क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और विकास को बढ़ावा देने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है। यह आयोजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को साकार करता है जिसके तहत एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में 30-40% स्वदेशीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
IMS 2025 न केवल भारत की औद्योगिक क्षमता का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह दुनिया के सामने “मेक इन इंडिया” और “डिजिटल इंडिया” की भावना को भी नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।