30 अक्टूबर को सूरजपुर स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में होगी जिला सैनिक बन्धु बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida (28/10/2025): जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वासन अधिकारी गौतमबुद्धनूगर ने बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, ग्रेटर नोएडा (सूरजपुर) के सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम (District Magistrate Medha Roopam) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह बैठक भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक उपयोगी मंच के रूप में कार्य करेगी। इस बैठक के माध्यम से प्रशासन और पूर्व सैनिक परिवारों के बीच संवाद और समन्वय को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यदि किसी भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना या आश्रित के पास कोई सुझाव या समस्या है, तो उसे 30 अक्टूबर से पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में लिखित रूप में साझा किया जा सकता है, ताकि बैठक में उस पर सार्थक चर्चा की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि समस्याएं या सुझाव ईमेल zsagb-up@nic.in अथवा व्हाट्सएप नम्बर 7839553234 पर भी भेजे जा सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में सम्मिलित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव एवं अनुभव साझा करें, जिससे जिला प्रशासन उनके कल्याण से संबंधित योजनाओं को और प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।