अनिकेत हत्याकांड: जेवर विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री योगी से पीड़ित परिवार को मिली आर्थिक मदद
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (26/10/2025): रबूपुरा में 15 अक्टूबर को हुए एक विवाद में 24 अक्टूबर को युवक अनिकेत का आकस्मिक निधन होने बाद पूरा क्षेत्र शोक में डूब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, परिवार को सांत्वना दी तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दूरभाष पर वार्ता कराई। उसी को लेकर कल 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) के जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के भ्रमण के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने पुनः मुख्यमंत्री से इस विषय पर विस्तृत चर्चा की और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
आज 26 अक्टूबर को प्रातः ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रेषित धनराशि का चेक परिवारजनों को सौंपा और उन्होंने मृतक अनिकेत के पिता सतीश कुमार, माता रेखा देवी तथा दादा जुगला से भेंट कर सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि मैं और प्रदेश सरकार हर समय आपके साथ खड़े हैं।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि अनिकेत के परिवार के आंसुओं की भरपाई तो नहीं हो सकती, लेकिन मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रेषित यह सहायता राशि परिवार के जीवन यापन में राहत का कार्य करेगी। अनिकेत की मृत्यु बहुत दुखद है। पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन कोई निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को थाना रबूपुरा क्षेत्र (Rabupura police station) के अंतर्गत आरोपियों ने सुमित कुमार और अनिकेत निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर के साथ लाठी-डन्डो से मारपीट की थी, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित सुमित कुमार के भाई की तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा पर मुकदमा दर्ज (Case Filed) किया गया था। मारपीट में घायल अनिकेत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी।

थाना रबूपुरा पुलिस ने 25 अक्टूबर को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मुकदमा फरार चल रहे आरोपी अंकित को सेक्टर-18 गौर यमुना सिटी से गिरफ्तार किया। थाना रबूपुरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में नामजद 03 आरोपी युवराज मीणा, जितेन्द्र जीतू मीण और रचित निवासीगण कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 04 टीमो का गठन किया गया है और उन सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।