अत्याचार के बावजूद दिल्ली का विकास: केजरीवाल बोले – ‘हाथ जोड़े, पैर पकड़े, पर काम नहीं रुकने दिया’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (05 जनवरी 2025): दिल्ली में नई मेट्रो लाइन और आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के उद्घाटन पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र पर उनकी पार्टी और नेताओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही कहा कि जनता के हित में उन्होंने हर संघर्ष किया और दिल्ली के विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संयुक्त रूप से रिठाला से कोंडली नई मेट्रो लाइन, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक आरआरटीएस के पहले चरण का उद्घाटन और जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक नई मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम पर अत्याचार हुए। हमारे शीर्ष नेताओं को जेल भेजा गया, लेकिन हमने इसे मुद्दा नहीं बनाया। जनता के काम रुकने न दें, यही हमारा संकल्प है।”

‘जनता के काम के लिए हर सीमा लांघी’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए उनकी सरकार ने केंद्र से बार-बार सहयोग मांगा। “जब जरूरत पड़ी, हमने उनके सामने हाथ जोड़े, पैर पकड़े, लेकिन जब इन सबसे भी काम नहीं हुआ, तो संघर्ष का रास्ता अपनाया। हमारी प्राथमिकता हमेशा दिल्ली के लोगों का हित रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले दस सालों में हमने यह सुनिश्चित किया है कि दिल्ली के विकास के काम कभी न रुकें। आज का उद्घाटन और शिलान्यास इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है। हमने दिल्ली मेट्रो का 200 किलोमीटर तक विस्तार किया है, और 250 किलोमीटर पर काम चल रहा है।”

‘अत्याचारों को मुद्दा नहीं बनाया’
केजरीवाल ने केंद्र पर मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट्स की फाइलें रोकने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “दो साल तक हमारी योजनाओं को लटकाया गया। लेकिन संघर्ष के बाद हमने फाइलें पास करवाईं। हमारे ऊपर अत्याचार हुए, लेकिन हमने इसे दिल पर नहीं लिया। अगर इसे मुद्दा बनाते, तो आज ये प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं होते।”

दिल्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बनेगा मॉडल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली अब देश और दुनिया के लिए टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन का मॉडल बन रही है। “दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस का तेज़ी से विस्तार हो रहा है। दिल्ली सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स में 7268 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा, एनसीआर को जोड़ने वाले आरआरटीएस प्रोजेक्ट में दिल्ली सरकार ने 1260 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली के आर्थिक विकास को गति देगा।”

उन्होंने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहेगी।

केजरीवाल ने अंत में कहा, “हमारे ऊपर अत्याचारों की परवाह नहीं, लेकिन दिल्ली के विकास कार्यों को रुकने नहीं देंगे। यह हमारा जनता से वादा है।”


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।