जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में मनाया भाई दूज का पर्व
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (23/10/2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और कारागार मंत्री के निर्देशों एवं पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुपालन में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी आज 23 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से भाई दूज (Bhai Dooj) के पावन पर्व के शुभ अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों की उनकी बहनों से मुलाकात, टीका व पूजन आदि की समुचित व्यवस्था करायी गई।
महिला मुलाकाती बहनों द्वारा कारागार में आकर अपने भाईयों के भाईदूज के अवसर पर उनके दीर्ध आयु की कामना करते हुए टीका व पूजन किया गया। इस अवसर पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करते हुए सतत् निगरानी रखी गयी, तथा महिला मुलाकाती बहनों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये इसका पूरा ध्यान रखा गया उनके लिये पुलाव, चाय, बिस्कुट, केला, सेब, फ्रूटी शुद्ध मिनरल वाटर, शीतल जल आदि की व्यवस्था कारागार परिवार, अपराध निरोधक समिति, प्रोमेथियस स्कूल, कल्चर होटल्स, नजीर फूड्स आदि सेवी संस्थाओं के सहयोग से कराई गयी।
कारागार प्रशासन द्वारा कारागार के अन्दर व बाहर बंदियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए टैण्ट,दरी व बैठनें हेतु कुर्सी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी करायी गयी। भाईदूज के पावन अवसर पर उक्त आयोजित व्यवस्था को पूर्ण सुचारू रूप से कराये जाने के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के संचालन के लिए लगभग 55 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। भाईदूज के अवसर पर लगभग 3074 महिला मुलाकाती महिलाओं व बच्चों द्वारा अपने भाईयों के भाईदूज पर टीका किया गया तथा भाईदूज का त्योहार पूर्ण सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, कारापाल राजेश कुमार मौर्य, सुरजीत सिंह, उपकारापाल, शिशिरकांत, उपकारापाल, अनूप कुमार उपकारापाल, अनुज कुमार उपकारापाल, कमल चन्द उपकारापाल, मनोज कुमार सिंह उपकारापाल एवं ज्ञान लता पाल उपकारापाल एवं व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा कारागार की उक्त व्यवस्थों के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।