भाई–दूज पर धूम: देशभर में ₹22 हजार करोड़ का अनुमानित व्यापार

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 अक्टूबर, 2025): भाई–बहन के स्नेह और भारतीय परंपराओं का प्रतीक पर्व भाई–दूज (Bhai Dooj) आज पूरे देश में हर्षोल्लास और पारिवारिक माहौल में मनाया गया। जहां एक ओर बहनों ने भाइयों के ललाट पर तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु और समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने उपहार देकर अपने स्नेह का इज़हार किया। इस अवसर पर देश के बाजारों में जबरदस्त रौनक (Festive Rush) देखी गई।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस बार भाई–दूज पर देशभर में लगभग ₹22,000 करोड़ रुपये का व्यापार (Business Turnover) हुआ, जबकि अकेले दिल्ली में लगभग ₹2,800 करोड़ का कारोबार (Delhi Trade Volume) होने का अनुमान है। प्रमुख वस्तुओं में मिठाइयाँ, सूखे मेवे (Dry Fruits), वस्त्र, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम्स और पूजा सामग्री की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस पर्व ने “परिवारिक रिश्तों के साथ–साथ भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)” को भी मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा, “भाई–दूज केवल एक पारिवारिक पर्व नहीं बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो रिश्तों में प्रेम, त्याग और सम्मान की भावना को सशक्त करता है। इस अवसर पर व्यापारी वर्ग ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।”

खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी उत्पादों की बिक्री में लगभग 50% की वृद्धि दर्ज की गई, विशेष रूप से मिठाइयों, पारंपरिक उपहारों, हैंडलूम वस्त्रों और स्थानीय उत्पादों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर रही। उन्होंने कहा कि भाई–दूज जैसे त्यौहार भारत की पारंपरिक बाजार संस्कृति को पुनर्जीवित करते हैं और उपभोक्ताओं को स्वदेशी उत्पादों की ओर प्रेरित करते हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।