दीवाली के पटाखों पर “आप” के बयान से सियासी धमाका: दिल्ली BJP अध्यक्ष ने घेरा

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 अक्टूबर, 2025): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “पटाखों से प्रदूषण बढ़ने” जैसे आरोप न केवल राजनीतिक हताशा (Political Frustration) के परिणाम हैं, बल्कि मुस्लिम तुष्टिकरण (Appeasement) के लिए अपनाई गई सनातन विरोधी नीति (Anti-Sanatan Policy) का भी प्रमाण हैं।

सचदेवा ने कहा कि पिछली विधानसभा चुनावों में दिवाली पर पटाखे जलाने और छठ पूजा जैसे सनातनी उत्सवों को रोकने की कोशिशों का खामियाजा “आप” को सत्ता गंवाकर भुगतना पड़ा, फिर भी वह अपनी कुनीति से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दिया था, लेकिन “आप” नेता अब भी पटाखों पर प्रदूषण का दोष मढ़कर दिल्लीवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) में मामूली बढ़ोतरी का कारण पटाखे नहीं बल्कि पंजाब में पराली जलाना (Stubble Burning) है, जहाँ अरविंद केजरीवाल की सरकार इस समस्या पर लगातार असफल रही है। उन्होंने कहा कि “आप” नेताओं सौरभ भारद्वाज और संजीव झा को यह समझ लेना चाहिए कि अगली बार दिल्ली की जनता “आप” को पूरी तरह राजनीतिक नक्शे से मिटा देगी।

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी “आप” विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने केवल ग्रीन पटाखों (Green Crackers) की अनुमति दी थी, जबकि “आप” सरकार ने पिछले आठ वर्षों से हठपूर्वक संपूर्ण प्रतिबंध लागू किया। कपूर ने कहा कि दिवाली रात के प्रदूषण डाटा (Pollution Data) को लेकर “आप” नेताओं के बयान उनके हिंदू विरोधी रवैये को उजागर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक न तो किसी स्वास्थ्य एनजीओ (Health NGO) और न ही किसी आरडब्ल्यूए (RWA) ने दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण को लेकर कोई शिकायत दर्ज की है। इससे स्पष्ट है कि “आप” के बयान तथ्यहीन (Baseless) और राजनीति से प्रेरित हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।