ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर-ट्राली और ईको वैन की भिड़ंत, एक की मौत, सात घायल
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (5 जनवरी 2025): शनिवार रात को घने कोहरे के चलते रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के चचूरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली और मारुति ईको वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के खेतलपुर गांव भंसौली निवासी एक परिवार के सदस्य शनिवार शाम को उस्मानपुर गांव में एक शोक सभा में शामिल होने गए थे। रात करीब 8:45 बजे, वे जब चचूरा गांव के पास से लौट रहे थे, तो उनकी ईको वैन का ट्रैक्टर-ट्राली से आमने-सामने टकराव हो गया।
हादसे में 30 वर्षीय जीशान, जो खेतलपुर गांव भंसौली का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में नदीम (30), मदीना (40), सायरा (45), परवीन (45), नाजरीन (50), संजीदा (50) और समीर (18) शामिल हैं। समीर दिल्ली के सीमापुरी का निवासी है। सभी घायलों को झाझर के राणा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
घटना के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वैन और ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क से हटा लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वैन को समीर चला रहा था। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा और कम विजिबिलिटी था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस की कार्रवाई जारी है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।