भाई की हत्या मामले में गवाही देने वाले को जान से मारने की धमकी!, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (5 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के लुक्सर गांव में एक युवक को धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित नितिन नागर ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर भाई की हत्या के मामले में केस वापस लेने की धमकी दी। आरोपियों ने चेतावनी दी कि अगर मुकदमे का फैसला उनके पक्ष में नहीं हुआ, तो उसका अंजाम भी उसके भाई जैसा होगा। धमकी देने के बाद आरोपी लाल रंग की ब्रेजा कार में फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नितिन नागर ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ लुक्सर गांव में रहता है। उसके भाई विनय की 17 अगस्त 2024 को गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में उसने थाना कासना में एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना 21 दिसंबर 2024 की है। नितिन ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे अपने चाचा कर्नल के साथ गांव के प्राइमरी स्कूल के पास खड़ा था। इसी दौरान एक लाल रंग की ब्रेजा कार वहां आकर रुकी। कार से अमरीश, जो गांव का ही निवासी है, बाहर निकला। कार में एक और व्यक्ति मौजूद था, लेकिन नितिन उसे पहचान नहीं सका।

अमरीश ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी, “जो केस तुमने दर्ज कराया है, उसमें फैसला कर लो, वरना तुम्हारा अंजाम भी तुम्हारे भाई जैसा होगा।” इसके बाद उसने गाड़ी में बैठे व्यक्ति के साथ गर्दन काटने का इशारा किया और फिर वहां से फरार हो गया। नितिन ने पुलिस को बताया कि भाई की हत्या के बाद से ही उसका परिवार डर के साए में जी रहा है। उसे आशंका है कि आरोपी उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

17 अगस्त 2024 को लुक्सर गांव में नितिन के भाई विनय सिंह की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या गांव में आरओ प्लांट को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुंदर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा था। इनकी पहचान नितिन (25), शेखर (23), और आकाश उर्फ अलीजान (25) के रूप में हुई थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक रिवॉल्वर, आठ कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई कार बरामद की थी। आरोपियों पर यह आरोप है कि उन्होंने विनय सिंह को पांच गोलियां मारी थीं।

पुलिस ने नितिन नागर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। थाना इकोटेक-1 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।