गोवर्धन पूजा पर ग्रेटर नोएडा पहुंचे सचिन पायलट, ग्रामीणों संग की पूजा
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (23 October 2025): गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर बुधवार देर शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने पैतृक गांव वैदपुरा (Greater Noida) पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिन पायलट ने परंपरागत विधि-विधान से ग्रामीणों के साथ गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) की। उन्होंने गोबर से बनाए गए पर्वत की पूजा अर्चना की, दीप जलाए और परिक्रमा की। इस दौरान पूरा गांव भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया।
पूजा के उपरांत सचिन पायलट ने कहा कि गोवर्धन पूजा गोधन संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पर्व है। उन्होंने सभी को इस शुभ अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस पर्व के माध्यम से हम सब प्रकृति, पशु-पक्षियों और समाज के कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करें।
पूजा के बाद सचिन पायलट ने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और युवाओं व बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्रामीणों के साथ काफी समय बिताया और उनसे आत्मीय बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि सचिन पायलट हर वर्ष गोवर्धन पूजा के अवसर पर गांव पहुंचते हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पूजा करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, उनका यह सादगीपूर्ण और अपनापन भरा व्यवहार लोगों के दिलों में उनके प्रति सम्मान को और बढ़ा देता है।
गांव में सचिन पायलट के आगमन से उत्सव का माहौल बना रहा और पूरा क्षेत्र भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत नजर आया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।