दिल्ली में प्रदूषण पर सियासी संग्राम शुरू: Artifical Rain पर BJP और AAP आमने-सामने
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (21 अक्टूबर 2025): दीवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality Index) और प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है।
दिल्ली आप अध्यक्ष (AAP Delhi President) सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा था कि दीपावली के बाद कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) से प्रदूषण कम किया जाएगा। क्या कृत्रिम वर्षा हुई? नहीं। अगर कर सकते थे तो की क्यों नहीं? क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार पड़ें? सरकार का निजी अस्पतालों (Private Hospitals) से मिलीभगत है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद (BJP MP) मनोज तिवारी ने कहा, “इनका 11 साल का कार्यकाल अभी-अभी समाप्त हुआ है। हमने बार-बार कहा है कि दिल्ली को स्वास्थ्य–अनुकूल (Health-friendly) और सांस लेने योग्य स्थिति में लाने में 2 से 2.5 साल लगेंगे। दीवाली इस बार ग्रीन पटाखों (Green Crackers) के साथ मनाई गई, लोगों में खुशी है, और फिर भी AQI खतरनाक स्तर से नीचे है। हम तकनीक के अनुसार सख्त निगरानी में हैं और दिल्ली को अनुकूल स्थिति में रखेंगे।”
वहीं भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कहा, “जब दिल्ली में आप की सरकार थी तब AQI 600 से ऊपर चला जाता था। आज दिल्ली का AQI लगभग 350 के आसपास है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने ऐसे कदम उठाए हैं कि पटाखे चलने के बाद भी हवा पहले से बेहतर है। अगले वर्ष इन्हीं दिनों में दिल्ली में स्वच्छ वातावरण (Clean Environment) होगा, यह हमारी गारंटी है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।