दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 350 के पार पहुंचा AQI

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (17 October 2025): दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा में फिर से जहर घुलने लगा है। सर्द हवाओं के साथ राजधानी की वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। आनंद विहार, अक्षरधाम और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर पहुंच गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषक तत्व वातावरण में फंस रहे हैं, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में धुंध और धुएं की परत नजर आ रही है।

सर्द हवाओं के साथ दोहरी मार झेल रहे दिल्लीवासी

राजधानी में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे हवा की घनत्वता बढ़ रही है और प्रदूषण का स्तर तेज़ी से ऊपर जा रहा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली के कई हिस्सों में सांस लेना मुश्किल होने लगा है। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दो दिन पहले ही राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू किया जा चुका है, जिसके तहत निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, कचरा जलाने पर रोक और सड़कों की पानी से सफाई जैसे उपाय शुरू किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

आनंद विहार में हवा सबसे जहरीली, अक्षरधाम और वजीरपुर में भी स्थिति गंभीर

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (NAQI) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आनंद विहार में AQI 369 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। अक्षरधाम क्षेत्र में भी यही स्तर दर्ज किया गया जबकि वजीरपुर में AQI 329 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक गतिविधियों, वाहन उत्सर्जन और निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण की बड़ी वजह बन रही है। इसके साथ ही आसपास के राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी दिल्ली की हवा को और ज्यादा जहरीला बना रही हैं।

जहांगीरपुरी, बुराड़ी और द्वारका में भी बढ़ा प्रदूषण स्तर

दिल्ली के अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। जहांगीरपुरी में AQI 324, बुराड़ी में 306 और द्वारका में 297 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। इसके अलावा पटपड़गंज (255), ओखला (253), रोहिणी (243), सोनिया विहार (239), लोधी रोड (207) और नजफगढ़ (209) में हवा “खराब” श्रेणी में बनी हुई है। इससे साफ है कि दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में वायु गुणवत्ता बिगड़ चुकी है, और लोगों को सुबह-शाम के समय घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है।

दिवाली के बाद और बढ़ सकता है प्रदूषण संकट

दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है, क्योंकि इस दौरान पटाखों का धुआं, पराली जलने की घटनाएं और ठंडी हवाओं की वजह से प्रदूषक तत्व वातावरण में लंबे समय तक बने रहते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI अगर 0 से 50 के बीच हो तो “अच्छा”, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है। ऐसे में राजधानी की मौजूदा स्थिति “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच चुकी है, और यदि तत्काल प्रभाव से कदम नहीं उठाए गए तो दिवाली के बाद यह “गंभीर” स्तर तक पहुंच सकती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।