धनतेरस पर चमकेगा सर्राफा बाज़ार: 50 हज़ार करोड़ से अधिक के व्यापार का अनुमान

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17 अक्टूबर, 2025): धनतेरस के शुभ अवसर पर इस वर्ष देशभर के सर्राफा (Bullion) बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIGJF) के अनुसार, धनतेरस पर सोना–चांदी के कारोबार (Gold–Silver Trade) से लगभग ₹50,000 करोड़ रुपए से अधिक के व्यापार की उम्मीद है।

दिल्ली सहित देश के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बढ़े हुए सोने–चांदी के दामों (Rising Prices) के बावजूद निवेशकों और उपभोक्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल और एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि इस वर्ष सिक्कों (Coins) की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है, जबकि भारी ज्वैलरी की मांग कुछ कम हुई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने का भाव पिछले वर्ष ₹80,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर अब ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच गया है — यानी लगभग 60% की वृद्धि, वहीं चांदी की कीमतें भी ₹98,000 से बढ़कर ₹1,80,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। इस तेज़ी के बावजूद ग्राहक निवेश के रूप में सिक्कों और हल्के आभूषणों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

देशभर में करीब 5 लाख ज्वैलर्स सक्रिय हैं और प्रत्येक द्वारा औसतन 50 ग्राम सोना तथा 2 किलो चांदी की बिक्री का अनुमान है। इससे कुल मिलाकर लगभग 25 टन सोना और 1,000 टन चांदी बिकने की संभावना जताई गई है, जिसकी कीमत क्रमशः ₹32,500 करोड़ और ₹18,000 करोड़ के आसपास होगी।

ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े संगठनों का मानना है कि इस बार धनतेरस से दीपावली तक के त्योहारी सीजन में बुलियन और सिक्कों की मांग सबसे अधिक रहेगी। बाजार के बदलते रुझान को देखते हुए ज्वैलर्स अब फैंसी ज्वैलरी, डिजाइनर सेट्स और सिल्वर कॉइन्स जैसे नए विकल्पों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।