70वीं BPSC पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, जल्द जारी होगा परिणाम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 जनवरी 2025): बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। यह परीक्षा पटना स्थित 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण रही।

क्यों हुई पुनर्परीक्षा?

13 दिसंबर 2024 को आयोजित 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू सभागार में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद बापू सभागार में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। करीब 12,000 अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित करानी पड़ी।

अभ्यर्थियों की उपस्थिति

परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, पुनर्परीक्षा के लिए कुल 12,012 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8,111 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। परीक्षा में लगभग 5,900 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह संख्या पहले की परीक्षा की तुलना में 700 अधिक है।

शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन

परीक्षा के दौरान प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए था। परीक्षा नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों की निगरानी की गई। किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार की शिकायत सामने नहीं आई। परीक्षा अधिकारियों ने इसे पूरी तरह सफल और निष्पक्ष बताया।

जल्द जारी होगा परिणाम

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि प्रीलिम्स का परिणाम 25 से 30 जनवरी 2025 के बीच जारी करने की योजना है। वहीं, अप्रैल 2025 में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आंदोलन और विवाद

पिछली परीक्षा में कदाचार के आरोप लगने के बाद छात्रों के एक समूह ने सभी परीक्षार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। इस आंदोलन को प्रशांत किशोर, पप्पू यादव सहित कई विपक्षी दलों का समर्थन मिला। आंदोलन के दौरान कई बार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया।

BPSC ने पुनर्परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर यह संदेश दिया है कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। अब सभी की नजरें प्रीलिम्स के नतीजों पर टिकी हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।