“IPS पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर की मौत साज़िश का हिस्सा लगती हैं”: डॉ. उदित राज

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (17 अक्टूबर, 2025): पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में हरियाणा में हुई दो आत्महत्याओं पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आईपीएस पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर की मौतें “सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि गहरी साज़िश (Conspiracy)” का परिणाम लगती हैं। उन्होंने कहा कि “क्या कभी खुदकुशी का बदला खुदकुशी से लिया गया है?” लाठर जींद के रहने वाले थे और उनके कथित सुसाइड नोट में बीजेपी (BJP) नेताओं की प्रशंसा के अलावा कुछ नहीं है।

डॉ. उदित राज ने सवाल उठाया कि “जो व्यक्ति खुद को भगत सिंह की श्रेणी में रखता है, वह अचानक डरपोक कैसे हो गया?” उन्होंने आरोप लगाया कि “यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध साज़िश है ताकि पूरन कुमार मामले के साक्ष्य (Evidence) मिटा दिए जाएँ।” उन्होंने कहा कि “बीजेपी और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए लाठर को बलि का बकरा बनाया गया।”

डॉ. उदित राज ने यह भी पूछा कि एएसआई लाठर ने खुदकुशी के लिए रोहतक (Rohtak) स्थान ही क्यों चुना? उन्होंने कहा कि “लाठर के शव के पास मौजूद सभी नेता बीजेपी से जुड़े क्यों थे, और आखिर सीएम व बीजेपी के मंत्री उसी के समर्थन में क्यों दिखे?”

उन्होंने आगे कहा कि “आईएएस (IAS) अमनीत कुमार और उनके भाई, पंजाब के विधायक (MLA) अमित रतन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना इस पूरे मामले की दिशा बदलने की कोशिश है। जब एक प्रभावशाली दलित परिवार, जिसमें भाई एमएलए, भाभी आईपीएस और खुद आईएएस हैं, उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है, तो आम दलित की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।”

डॉ. उदित राज ने मांग की कि इस प्रकरण की जांच किसी हाई कोर्ट (High Court) के जज की निगरानी में कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ पुलिस से न्याय की उम्मीद करना व्यर्थ है। जो फर्जी मुकदमा अमनीत कुमार के खिलाफ दर्ज किया गया है, उसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।