जिम्मेदारी से काम करेंगे विधानसभा पर्यवेक्षक तो कांग्रेस होगी बूथ स्तर पर मजबूत: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13 अक्टूबर 2025): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि यदि नव-नियुक्त 70 विधानसभा पर्यवेक्षक अपने काम के प्रति जवाबदेही (Accountability) और जिम्मेदारी (Responsibility) से कार्य करेंगे, तो कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर (Grassroots Level) तक मजबूत बनाया जा सकेगा।
राजीव भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन सृजन अभियान के तहत भाजपा की वोट चोरी (Vote Theft) के खिलाफ चल रहे हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) को सफल बनाने पर रणनीति तय की गई। यादव ने आर्ब्जवरों से कहा कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी होने वाले विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision – SIR) के दौरान ब्लॉक स्तरीय एजेंट (BLA-II) की नियुक्ति पर विशेष ध्यान दें, ताकि भाजपा की कथित वोट चोरी की कोशिशों का मुकाबला किया जा सके।
बैठक में पूर्व मंत्री और कॉऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. नरेन्द्र नाथ, बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा सहित सभी 70 विधानसभा आर्ब्जवर मौजूद रहे।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि एमसीडी चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को दोबारा सक्रिय करने का दायित्व भी आर्ब्जवरों को निभाना होगा। उन्होंने कहा कि “पार्टी का हर सिपाही सक्रिय होगा तो संगठन किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम बनेगा।”
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पिछले छह महीनों से पार्टी संगठन सुदृढ़ीकरण पर लगातार कार्य कर रही है। हर ब्लॉक में मंडल और सेक्टरों का गठन पूरा हो चुका है तथा 150 ब्लॉक कांग्रेस समितियों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। यादव ने कहा कि विधानसभा आर्ब्जवर अपने क्षेत्रों में पार्टी के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और समन्वय के लिए पूरी तरह जवाबदेह (Answerable) रहेंगे, जिससे बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाया जा सकेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।