ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए छात्रों ने आईआईएम जम्मू में बिजनेस एनालिटिक्स पर 5 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम में भाग लिया

ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 2025: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एमबीए विभाग ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू में “बिजनेस एनालिटिक्स” विषय पर पाँच दिवसीय आवासीय इमर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बी.एस. के नेतृत्व में किया गया तथा उद्घाटन आईआईएम जम्मू के निदेशक सहाय द्वारा संस्थान के वेदांत-एमडीपी केंद्र में किया गया।

कार्यक्रम में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक शर्मा, सहायक प्रोफेसर शालू त्यागी और 30 एमबीए छात्रों ने भाग लिया।

दिन 1:
पहले दिन छात्रों ने डेटा और व्यावसायिक समस्या निर्धारण पर सत्र में भाग लिया, जिसका संचालन डॉ. प्रकृति सिलाल ने किया। दूसरे सत्र में डॉ. प्रतीक माहेश्वरी ने स्टैटिस्टिकल फाउंडेशन के सिद्धांतों और उपकरणों पर विस्तृत जानकारी दी।

दिन 2:
दूसरे दिन डॉ. एम. विजय प्रभाकर ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड में पावर बीआई और पायथन के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। इसके बाद डॉ. चिन्मय के. स्वाईं ने बिजनेस रिपोर्टिंग, डैशबोर्ड, टूल्स एवं तकनीकों पर चर्चा की। शाम को छात्रों ने आईआईएम जम्मू के सलाहकारों द्वारा सौंपे गए प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया।

दिन 3:
तीसरे दिन छात्रों ने मशीन लर्निंग की मदद से रिग्रेशन और प्रेडिक्टिव एनालिसिस सीखा। इस दिन के सत्र क्रमशः डॉ. यशिदा देवी और डॉ. इशिका अग्रवाल द्वारा लिए गए। इसके अलावा छात्रों ने इनक्यूबेशन सेंटर की कार्यप्रणाली और सरकार द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं की प्रक्रिया को समझा। दिन के अंत में आईआईएम जम्मू की ओर से विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

दिन 4:
चौथे दिन छात्रों ने फाइनेंस एनालिटिक्स टूल्स पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. सरबजीत सिंह ने फोरकास्टिंग और टाइम सीरीज़ एनालिसिस पर सत्र लिया, जबकि डॉ. रश्मि आर. परिदा ने मार्केटिंग एनालिटिक्स के सिद्धांतों और तकनीकों पर चर्चा की। डॉ. इशिका अग्रवाल ने डेटा एनालिटिक्स और डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस पर सत्र लिया और डॉ. सुंदर आर. ने पायथन पर विशेष प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स पर आधारित पावरपॉइंट प्रस्तुतियाँ तैयार कीं।

दिन 5:
अंतिम दिन छात्रों ने गूगल एनालिटिक्स पर डॉ. अतीक शेख से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात डॉ. सुमेश पी. सोमन ने बिजनेस एनालिटिक्स में एआई और ब्लॉकचेन की भूमिका पर सत्र लिया। कार्यक्रम का समापन आईआईएम जम्मू के निदेशक सहाय द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों को डेटा-संचालित निर्णय लेने की दिशा में आधुनिक विश्लेषणात्मक कौशल विकसित करने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को माता वैष्णो देवी मंदिर, कटरा के दर्शन करने का अवसर भी मिला, जिससे उन्हें एक प्रेरणादायक और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।

यह पूरा कार्यक्रम आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग और विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता शुक्ला के मार्गदर्शन में, डॉ. दीपक शर्मा एवं शालू त्यागी के प्रभावी समन्वय में संपन्न हुआ।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।