UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में 62% अभ्यर्थी गैरहाज़िर- AI कैमरों और सख्त निगरानी में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (13/10/2025): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में संपन्न हुई। कड़ी निगरानी और तकनीकी सुरक्षा के बीच हुई इस परीक्षा में लगभग 62 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए, जिससे उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई — पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली।
पहली पाली में कुल 8376 अभ्यर्थियों में से केवल 3289 उपस्थित रहे, जबकि 5087 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी लगभग समान स्थिति रही, जहाँ 3252 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 5124 अनुपस्थित रहे।
नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने इस बार एआई कैमरा निगरानी प्रणाली लागू की। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया। प्रवेश से पहले प्रत्येक उम्मीदवार की कड़ी तलाशी ली गई ताकि कोई भी अनुचित सामग्री केंद्र में न जा सके।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सेक्टर-51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली का गहन अवलोकन किया। वहीं, फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने दिनभर अलग-अलग केंद्रों का दौरा करते हुए सतत निगरानी रखी।
परीक्षा के बाद बाहर निकलते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार का प्रश्नपत्र पहले की तुलना में संतुलित और बेहतर रहा। पेपर में गणित, सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे गए थे। हालांकि, कई अभ्यर्थियों ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्नों में थोड़ी जटिलता रही, जिन्हें हल करने में अतिरिक्त समय लगा। प्रशासन की सख्ती और तकनीकी निगरानी के चलते परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। परीक्षार्थियों ने यह भी माना कि इस बार की परीक्षा प्रणाली पारदर्शिता और निष्पक्षता की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।