गौतमबुद्ध नगर: जिला विधिक एवं रक्षा परिषद ने 515 गरीब कैदियों को जेल से दिलाई रिहाई
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 जनवरी 2024): गौतमबुद्ध नगर के जिला विधिक एवं रक्षा परिषद (District Legal and Defense Council) ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए सराहनीय पहल करते हुए पिछले एक साल में 515 गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कर उनकी जेल से रिहाई सुनिश्चित की है।
परिषद के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि बीते वर्ष में कुल 650 मामले उनके पास आए थे। इन मामलों में हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के आरोपों में जेल में बंद गरीब कैदी शामिल थे। परिषद ने प्रभावी तरीके से काम करते हुए इनमें से 515 लोगों को कानूनी सहायता दी और उन्हें जमानत पर रिहा करवाया।
यह कानूनी सहायता विशेष रूप से समाज के दलित वर्ग, महिलाओं, बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है। जिन लोगों की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल न्यायपालिका को सभी के लिए सुलभ बनाने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है कि आर्थिक कमजोरी न्याय प्राप्ति में बाधा न बने।
जिला विधिक एवं रक्षा परिषद का यह प्रयास न्याय की सुलभता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह पहल न केवल कमजोर वर्गों के प्रति न्याय प्रणाली की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में काम कर रही है जहां आर्थिक स्थिति किसी व्यक्ति के न्याय पाने के अधिकार में बाधा न बन सके। यह कदम कानूनी व्यवस्था में विश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को एक नई उम्मीद प्रदान करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।