National News (09 अक्टूबर 2025): पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और डिजिटल तकनीक से जोड़ते हुए आयुष मंत्रालय ने ‘द्रव्य’ (Digitized Repository for AYUSH Resources, Versatile and Yielding) पोर्टल की शुरुआत की है। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) की इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य आयुष पदार्थों से संबंधित शास्त्रीय और आधुनिक अनुसंधान को एकीकृत करना है। पहले चरण में इस पोर्टल पर 100 प्रमुख औषधीय पदार्थों की जानकारी सूचीबद्ध की जाएगी, जिसे एक समर्पित एंट्री सॉफ्टवेयर के माध्यम से निरंतर अपडेट किया जाएगा ताकि डेटा की सटीकता और प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।
यह अभिनव एआई-आधारित पोर्टल आयुष ग्रिड के साथ एकीकृत होगा और औषधीय पदार्थों एवं औषधि नीति से संबंधित मंत्रालय की अन्य पहलों से भी जुड़ जाएगा। ‘द्रव्य’ पोर्टल में क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे देशभर के औषधीय पौधों के बगीचों और औषधि भंडारों में मानकीकृत सूचना प्रदर्शन संभव हो सकेगा। यह मंच पारंपरिक चिकित्सा में साक्ष्य-आधारित एकीकरण और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस पोर्टल का अनावरण 23 सितंबर को गोवा में आयोजित 10वें आयुर्वेद दिवस समारोह के दौरान किया गया। इस अवसर पर गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक और आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा उपस्थित थे।
केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि ‘द्रव्य’ केवल एक डिजिटल संग्रह नहीं बल्कि भारत की ज्ञान परंपरा का जीवंत अवतार है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक ज्ञान को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर भारत, आयुर्वेद और अन्य आयुष प्रणालियों के वैज्ञानिक आधार को मजबूत कर रहा है, जिससे वैश्विक सहयोग और नवाचार को नई दिशा मिलेगी।
आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यह पोर्टल सरकार के उस दृष्टिकोण का उदाहरण है जिसके तहत आयुष ज्ञान को वैज्ञानिक दृढ़ता और वैश्विक पहुंच के साथ डिजिटल युग में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय संदर्भों को समकालीन शोध के साथ एकीकृत करने से यह मंच वैज्ञानिक समुदाय, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के लिए एक विश्वसनीय स्रोत बनेगा।
सीसीआरएएस के महानिदेशक प्रो. रविनारायण आचार्य ने कहा कि ‘द्रव्य’ शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगा। यह मंच अंतर-विषयक अनुसंधान को बढ़ावा देगा, औषधीय सामंजस्य सुनिश्चित करेगा और आयुष औषधियों के साक्ष्य-आधारित सत्यापन को गति देगा।
अपने मॉड्यूलर डिजाइन और विस्तार क्षमता के साथ ‘द्रव्य’ पारंपरिक चिकित्सा के विशाल ज्ञान भंडार को आधुनिक वैज्ञानिक समझ के साथ जोड़ने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह पहल प्रामाणिक आयुष ज्ञान को सुलभ, खोज योग्य और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक बनाने की दिशा में भारत की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।