ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में पीएम मोदी बोले – भारत का डिजिटल मॉडल बनेगा दुनिया की प्रेरणा
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (09 October 2025): ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, आरबीआई गवर्नर, फिनटेक इनोवेटर्स और दुनियाभर से आए निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि “मुंबई The City of Energy, The City of Enterprise और The City of Endless Possibility है।” उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में फिनटेक सेक्टर की भूमिका बेहद अहम है और यह भारत की ग्रोथ स्टोरी का मजबूत स्तंभ बन चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि जब वे पिछली बार इस कार्यक्रम में आए थे, तब 2024 के चुनाव बाकी थे। उन्होंने कहा, “उस वक्त मैंने कहा था कि अगली बार भी आऊंगा और तब यहां मौजूद सभी लोगों ने ज़ोरदार तालियां बजाई थीं, और आज मैं फिर आपके बीच हूं।” उन्होंने ब्रिटेन को इस बार के आयोजन में पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि भारत और यूके की यह साझेदारी ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम को नई दिशा देगी।
मोदी ने कहा कि पांच साल पहले जब यह फेस्टिवल शुरू हुआ था, तब दुनिया महामारी से जूझ रही थी, लेकिन आज यह फेस्टिवल फाइनेंशियल इनोवेशन और कोऑपरेशन का ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति जो विश्वास दुनिया दिखा रही है, वही इस आयोजन की ऊर्जा में झलकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ है, और यहां लोकतंत्र केवल चुनावों या नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि गवर्नेंस और टेक्नोलॉजी में भी रचा-बसा है। उन्होंने बताया कि बीते दशक में भारत ने टेक्नोलॉजी का डेमोक्रेटाइजेशन किया है — यानी हर नागरिक और हर क्षेत्र को डिजिटल रूप से सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि यह भारत का गुड गवर्नेंस मॉडल बन चुका है, जहां सरकार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाती है और निजी क्षेत्र इनोवेशन के जरिए नई सेवाएं तैयार करता है।
प्रधानमंत्री ने ‘जैम ट्रिनिटी’ (जनधन, आधार, मोबाइल) का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने बैंकिंग को विशेषाधिकार से सशक्तिकरण का माध्यम बना दिया है। उन्होंने बताया कि आज हर महीने 20 बिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, जिनकी वैल्यू 25 ट्रिलियन रुपये से अधिक है। “दुनिया के हर 100 रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन में से 50 भारत में होते हैं,” उन्होंने कहा।
मोदी ने भारत के डिजिटल स्टैक को दुनिया के लिए एक प्रेरणा बताया और कहा कि UPI, आधार पेमेंट सिस्टम, भारत बिल पेमेंट, डिजीलॉकर, डिजीयात्रा और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि ONDC और OCEN जैसे प्लेटफॉर्म छोटे दुकानदारों और एमएसएमई को सशक्त बना रहे हैं। साथ ही, आरबीआई की डिजिटल करेंसी की दिशा में प्रगति से भी भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की डिजिटल पहलों ने ग्लोबल साउथ के देशों के लिए आशा की नई किरण जगाई है। उन्होंने बताया कि भारत ने अपने अनुभव और ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म दुनिया के साथ साझा किए हैं। MOSIP (Modular Open-Source Identity Platform) इसका उदाहरण है, जिसे 25 से अधिक देश अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल एड नहीं बल्कि डिजिटल एम्पावरमेंट है।
मोदी ने कहा कि भारत की फिनटेक कम्युनिटी के प्रयासों से हमारे स्वदेशी समाधान दुनिया में पहचान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के पहले छह महीनों में ही भारत दुनिया के टॉप थ्री मोस्ट-फंडेड फिनटेक इकोसिस्टम में शामिल हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में भारत की नीति पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि भारत की AI रणनीति Equitable Access, Population-scale Skilling और Responsible Deployment पर आधारित है। उन्होंने कहा, “भारत के लिए AI का मतलब है – All Inclusive।” मोदी ने बताया कि India-AI Mission के तहत सरकार हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग क्षमता विकसित कर रही है, ताकि हर स्टार्टअप को सस्ती और आसान सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि भारत Ethical AI के लिए वैश्विक ढांचा बनाने का समर्थन करता है और डेटा सुरक्षा के साथ जिम्मेदार AI विकास को प्राथमिकता दे रहा है। मोदी ने कहा कि AI फाइनेंशियल सर्विसेज को और अधिक तेज़, सुलभ और भरोसेमंद बना सकता है।
उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष AI Impact Summit भारत में आयोजित होगा, जो यूके से शुरू हुई AI Safety Summit का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि यूके की रिसर्च और ग्लोबल फाइनेंस एक्सपर्टीज तथा भारत की स्केल और टैलेंट मिलकर पूरी दुनिया के लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि UK-India Fintech Corridor नए स्टार्टअप्स और इनोवेशन को बढ़ावा देगा और London Stock Exchange तथा GIFT City के बीच नए सहयोग के द्वार खोलेगा।
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें ऐसा फिनटेक वर्ल्ड बनाना है जहां टेक्नोलॉजी, पीपल और प्लैनेट तीनों को समृद्धि मिले। उन्होंने कहा, “इनnovation का लक्ष्य केवल Growth नहीं, बल्कि Goodness भी होना चाहिए। Finance का अर्थ केवल Numbers नहीं, बल्कि Human Progress होना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने आरबीआई, आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा, “हर इन्वेस्टर को भारत की ग्रोथ के साथ ग्रो करने के लिए आमंत्रित करता हूं। आइए, मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएं, जो डिजिटल, समावेशी और टिकाऊ हो।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।