इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में बोले पीएम मोदी – “यह समय है Innovate, Invest और Make in India का”
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (8 अक्टूबर 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के विशेष संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, विदेशी अतिथि, टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े दिग्गज और अनेक कॉलेजों के युवा छात्र मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने IMC में प्रस्तुत स्टार्टअप्स के इनोवेशन की सराहना करते हुए कहा कि “Financial Fraud Prevention, Quantum Communication, 6G, Optical Communication और Semiconductors जैसे क्षेत्रों में युवाओं का काम यह विश्वास दिलाता है कि भारत का तकनीकी भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज IMC केवल मोबाइल या टेलीकॉम तक सीमित नहीं है, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम बन चुका है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय देश के टेक-सेवी माइंडसेट, युवाओं, इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को दिया। मोदी ने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स को Telecom Technology Development Fund और Digital Communications Innovation Square जैसी योजनाओं के तहत फंडिंग और टेस्ट-बेड सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज भारत में Indigenous Technologies का विकास और स्केलिंग तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि “भारत अब R&D के जरिए Intellectual Property बना रहा है और Global Standards के विकास में योगदान दे रहा है।”
मोदी ने कहा कि भारत का टेलीकॉम और डिजिटल सेक्टर, आत्मनिर्भर भारत के विजन की सफलता का उदाहरण है। उन्होंने याद दिलाया कि जब ‘Make in India’ की शुरुआत हुई थी, तब कुछ लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था, लेकिन आज परिणाम सबके सामने हैं। उन्होंने बताया कि भारत का Electronics Production 2014 की तुलना में 6 गुना, Mobile Manufacturing 28 गुना और Export 127 गुना बढ़ा है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में भारत ने अपना मेड इन इंडिया 4G स्टैक लॉन्च किया है, जिससे भारत उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह तकनीक है। इस स्टैक के साथ एक ही दिन में एक लाख 4G टावर सक्रिय किए गए, जिससे 2 करोड़ से अधिक लोग डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़े। उन्होंने कहा कि भारत का यह 4G स्टैक एक्सपोर्ट रेडी भी है और यह भारत के 6G विजन 2030 को साकार करने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में भारत की टेक्नोलॉजी क्रांति तेज़ी से आगे बढ़ी है, और इसी गति के अनुरूप सरकार ने नया Telecommunications Act बनाया है, जो पुराने Indian Telegraph Act और Wireless Telegraph Act को रिप्लेस करता है। उन्होंने कहा कि यह नया कानून अब Facilitator की तरह काम करता है, जिससे Right-of-Way Permissions और Approvals आसान हुए हैं, Ease of Doing Business बढ़ा है और Investment को बढ़ावा मिला है।
मोदी ने कहा कि सरकार Cyber Security को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। Cyber Frauds के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं और Grievance Redressal Mechanism को मजबूत किया गया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Telecom और 5G मार्केट है। उन्होंने कहा कि भारत के पास न केवल Market है बल्कि Manpower, Mobility और Mindset भी है। उन्होंने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत में आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से स्किल्ड होती Developer Population है।
मोदी ने बताया कि आज भारत में 1 GB डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है और प्रति यूज़र डेटा खपत के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में है। उन्होंने कहा कि अब Digital Connectivity कोई विलासिता नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन का हिस्सा बन गई है।
प्रधानमंत्री ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा — “This is the best time to Invest, Innovate and Make in India.” उन्होंने कहा कि भारत का Democratic Setup, Ease of Doing Business Policies और Digital Public Infrastructure इसे विश्व का सबसे आकर्षक Investor Friendly Destination बनाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष IMC में 500 से अधिक स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया है ताकि वे Investors और Global Mentors से जुड़ सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में स्टार्टअप्स की स्पीड और Established Players की स्केल दोनों की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि भारत में 10 Semiconductor Manufacturing Units पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि “दुनिया trusted manufacturing partners की तलाश में है और भारत इस क्षेत्र में वैश्विक समाधान प्रदाता बन सकता है।”
प्रधानमंत्री ने डेटा स्टोरेज और साइबर सुरक्षा की बढ़ती जरूरतों पर जोर देते हुए कहा कि भारत Data Centres और Cloud Infrastructure के क्षेत्र में Global Data Hub बनने की क्षमता रखता है।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले सेशंस में सभी सहभागी इसी Collaborative Approach और Global Leadership Vision के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा — “भारत का समय अब है, और भारत की तकनीक दुनिया को दिशा देने के लिए तैयार है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।