CJI पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर उतरे सौरभ भारद्वाज, पीएम से तुलना करते हुए क्या बोले

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (07 October 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर हमले की घटना को लेकर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “आज जो हमारे मुख्य न्यायाधीश के साथ हुआ, उसमें आम आदमी पार्टी जो देश की सबसे छोटी पार्टी है, वह सबसे पहले सड़कों पर उतरकर आई। हम सब यहां आए हैं ताकि इस वकील को जूते की माला पहनाई जाए। यह किसी एक सरफिरे वकील का मामला नहीं है, बल्कि पिछले एक महीने से मुख्य न्यायाधीश को बीजेपी की ट्रोल आर्मी टारगेट कर रही है।”

भारद्वाज ने कहा, “मुख्य न्यायाधीश ने नया जूता क्यों पहना, इस पर भी उन्हें गालियां दी जा रही थीं। अगर प्रधानमंत्री की तनख्वाह और मुख्य न्यायाधीश की तनख्वाह बराबर है, तो क्या दलित मुख्य न्यायाधीश नया जूता नहीं पहन सकता? प्रधानमंत्री 15 लाख का सूट पहन सकते हैं, विदेशी चश्मा लगा सकते हैं, विदेशी कार में घूम सकते हैं। तो क्या एक दलित न्यायाधीश के लिए यह सब मना है? इनका दर्द यही है कि मुख्य न्यायाधीश दलित हैं।”

 

उन्होंने कहा कि 2024 में कोशिश थी कि संविधान बदल दिया जाए। “मोदी जी चाहते थे 400 पार जाएं ताकि बाबा साहब का संविधान बदल सकें, लेकिन जनता ने रोक दिया। आज हम सड़क पर बैठकर आवाज उठा पा रहे हैं क्योंकि संविधान जिंदा है। अगर इन्हें 400 पार मिल जाता, तो आज न कोई ट्विटर पर लिख पाता, न किसी से सवाल पूछ पाता। बाबा साहब के संविधान ने हमें बोलने का अधिकार दिया है।”

भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “सोचिए, एक दलित मुख्य न्यायाधीश का वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें उसका मुंह काला किया गया है, उसके गले में हांडी बांधी गई है। यह वही हांडी है जो 5000 साल पुरानी प्रथा थी जब दलित के मुंह से थूक भी गिर जाए तो धरती अपवित्र हो जाती थी, इसलिए उसके गले में हांडी बांधी जाती थी। आज वही घटिया मानसिकता जिंदा है।”

 

उन्होंने कहा, “अगर इनके पास संविधान बदलने की ताकत आ गई, तो ये एक-एक दलित के गले में हांडी बांध देंगे। यही इनकी सोच है। आज सोशल मीडिया पर वही वकील जो मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकता है, उसे ‘सनातन का नायक’ कहा जा रहा है। क्योंकि उसके पीछे सरकार का संरक्षण है, केंद्र का संरक्षण है। इसलिए कमजोर और डरपोक लोग भी आज खुद को बहादुर दिखा रहे हैं।”

भारद्वाज ने कहा, “5 अक्टूबर को आरएसएस के 100 साल पूरे हुए। इन 100 सालों में दर्जनों सरसंघचालक अध्यक्ष बने, लेकिन क्या कभी किसी दलित को सरसंघचालक का अध्यक्ष बनाया गया? नहीं बनाया गया। यही समस्या थी बाबा साहब अंबेडकर से और यही समस्या आज मुख्य न्यायाधीश से है। आरएसएस ने मुख्य न्यायाधीश की मां को अपने कार्यक्रम में बुलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने साफ लिखा ‘मैं अंबेडकरवादी हूं, आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं आ सकती।’”

उन्होंने आगे कहा, “जब तक मुख्य न्यायाधीश की मां आरएसएस के कार्यक्रम में आने वाली थीं, तब तक वो ‘महान सनातनी महिला’ थीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने न्योता ठुकराया, वो सनातन की दुश्मन बन गईं। यही आरएसएस का असली चेहरा है अगर तुम हमारे साथ हो तो तुम महान हो, अगर सवाल पूछो तो तुम गैर-हिंदू कहलाओगे। यही इनकी दोहरी सोच है।”

संबोधन के अंत में भारद्वाज ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कुछ दिन पहले हनुमान जी का अपमान किया था, भ्रष्ट अफसर की तुलना हनुमान जी से की थी, तब कोई नहीं बोला। दुर्गा मां की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने की बात कही थी, तब किसी का सनातन नहीं जागा। लेकिन जैसे ही मुख्य न्यायाधीश, जो दलित हैं, उनकी बात आई अचानक सबका ‘सनातन प्रेम’ जाग गया। यह झूठे सनातनी हैं, झूठे हिंदू हैं। असली सनातन धर्म के दुश्मन यही लोग हैं। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक संविधान और बाबा साहब के विचारों की रक्षा न हो जाए।।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।