पैरोल से फरार हत्या का दोषी आनंद विहार से गिरफ्तार, हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (05/10/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आनंद विहार इलाके से पैरोल से फरार हत्या के दोषी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सूप गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ संजय (36) के रूप में हुई है। वह कई गंभीर मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की एक आधुनिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्पेशल टीम की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई एसीपी रमेश लांबा की निगरानी में की। इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी की अगुवाई में गठित टीम में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार, संजय कुमार, एएसआई रणधीर, हेड कांस्टेबल सनोज, बृजेश, सुरेंद्र और ललित शामिल थे। टीम को सूचना मिली थी कि दीपक कुमार आनंद विहार बस टर्मिनल के आसपास दिखाई दिया है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाकर एक समन्वित अभियान चलाया और आरोपी को बिना किसी मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया।
हत्या और अन्य अपराधों में शामिल
पुलिस के अनुसार, दीपक कुमार रोहतक के सुखपुरा चौक पर हुई हत्या के मामले में दोषी पाया गया था और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। वर्ष 2023 में जब वह पैरोल पर बाहर आया तो फरार हो गया और दिल्ली के नांगलोई स्थित शिवराज पार्क में छिपकर रहने लगा। इस दौरान उसने दिल्ली में शादी भी कर ली थी। 2015 में उसने अपने साथियों के साथ सूप गांव की नहर के पास दो लोगों की हत्या की थी। इसके अलावा, बाबा हरिदास नगर में झगड़े के दौरान जेल साथी सोहनबीर की हत्या और निहाल विहार थाने में दर्ज वाहन चोरी के मामले में भी वह शामिल था।
नौ मामलों में आरोपी, जांच जारी
दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि दीपक कुमार दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुल नौ मामलों में शामिल रहा है, जिनमें चार हत्या, दो डकैती, दो आर्म्स एक्ट और एक चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पैरोल से फरार रहने के दौरान वह किन आपराधिक गिरोहों से जुड़ा रहा। साथ ही, हथियारों और कारतूस की सप्लाई के नेटवर्क को लेकर हरियाणा और यूपी में भी छापेमारी की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।