नववर्ष की शुभ शुरुआत गौसेवा से: रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन, ग्रेटर नोएडा ने पेश की मिसाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 जनवरी 2025): रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन, ग्रेटर नोएडा ने नये वर्ष का स्वागत अपने सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए किया। 1 जनवरी 2025 को क्लब के सदस्यों ने श्री कृष्ण सुदामा गौशाला, सेक्टर 146, नोएडा में 3000 से अधिक गौमाताओं के लिए विशेष गौसेवा का आयोजन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गौरक्षा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, महामंडलेश्वर श ओजा और महंत राममंगल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में गौमाताओं के लिए भूसा, गुड़, चोकर, खल और हरा चारा भेंट किया गया। इसके साथ ही गौशाला में कार्यरत 80 कर्मचारियों को सर्दी से बचने के लिए गर्म इनरवियर, लोअर और हवाई चप्पल भी वितरित किए गए।

रोटरी क्लब के फाउंडेशन चेयरमैन रो0 मनोज गर्ग ने इस अवसर पर कहा, “गौशाला का संरक्षण और गौमाताओं की सेवा करना हमारा नैतिक और धार्मिक कर्तव्य है। गौमाता न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा की प्रतीक हैं, बल्कि उनकी उपयोगिता हमारी कृषि और आयुर्वेद में भी महत्वपूर्ण है। गौमाता का दूध, गोबर और गौमूत्र हमारे जीवन और खेतों की उर्वरता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।”

इस नेक पहल में क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, सेक्रेटरी रो0 ऋषि अग्रवाल, ट्रेजरर रो0 निखिल गर्ग समेत क्लब के अन्य सदस्य रो0 सौरभ बंसल, रो0 विनोद कसाना, रो0 गिरीश जिन्दल, रो0 अमित गोयल, रो0 राहुल शर्मा, रो0 शिव कुमार गुप्ता, रो0 नवीन जिन्दल, रो0 विनय सिंघल, रो0 यतेंद्र अवाना, रो0 विकास गर्ग, रो0 पंकज अग्रवाल, रो0 अनिल गुप्ता, रो0 नरेंद्र यादव, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 सी के गुप्ता, रो0 मनोज नागर, रो0 पीयूष गोयल, रो0 निकुल गुप्ता, रो0 अजीत पाल सिंह और रो0 रणजीत सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन, ग्रेटर नोएडा की समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता और धार्मिक आस्था को दर्शाता है। क्लब के सदस्यों का मानना है कि ऐसे कार्य न केवल समाज को जागरूक करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति जुड़ाव का संदेश भी देते हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।