UPITS 2025: आयुष स्टॉल पर 1250 ने कराया नाड़ी परीक्षण, 1500 से अधिक ने ली जानकारी
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (30/09/2025): इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 में आयुष विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल इस बार भी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। पाँच दिवसीय इस आयोजन में आयुष पंडाल पर बड़ी संख्या में लोगों ने न सिर्फ परामर्श प्राप्त किया बल्कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल की।
उद्घाटन समारोह 25 सितम्बर को संपन्न हुआ, जिसमें प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार (आईएएस) और महानिदेशक आयुष चित्रा वी (आईएएस) ने भगवान धनवंतरी और हनीमैन की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर स्टॉल का शुभारंभ किया।
आयोजन के दौरान 1250 रोगियों ने नाड़ी परीक्षण करवाया और स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं लगभग 1500 आगंतुकों ने आयुष विद्या, इसके महत्व और विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। आगंतुकों की जिज्ञासाओं का समाधान मेरठ मण्डल से आए विशेषज्ञों ने किया, जिन्होंने सरल भाषा में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की उपयोगिता समझाई।

इस सफल आयोजन में डॉ. राम निवास सिंह (गौतमबुद्ध नगर), डॉ. अशोक कुमार राना (गाजियाबाद), डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. प्रीति सिंघल (मेरठ) के साथ-साथ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा डॉ. कुलदीप राज, डॉ. दीपिका, डॉ. दिव्या, डॉ. अंशू, डॉ. फरहाना खातून, डॉ. मेहर आलम, डॉ. नवीन चन्द्रा और डॉ. शालिनी जैसे विशेषज्ञों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से स्टॉल को और प्रभावी बनाया।
समापन समारोह के अवसर पर डॉ. राम निवास सिंह ने सभी विशेषज्ञों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस प्रदर्शनी स्टॉल ने न केवल लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति से परिचित कराया बल्कि “एक जिला एक उत्पाद” की तर्ज पर पारंपरिक चिकित्सा और स्थानीय विशेषज्ञता को भी उजागर किया, जिससे यह स्टॉल ट्रेड शो का विशेष आकर्षण बन गया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।