Patna (28/09/2025): जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चुनावी तैयारियों को नई धार देने की रणनीति बना ली है। पार्टी ने देशभर के 45 दिग्गज नेताओं की एक विशेष टीम गठित की है, जिन्हें ‘स्पेशल 45’ नाम दिया गया है। इन नेताओं की जिम्मेदारी होगी कि वे बिहार की हर लोकसभा सीट पर संगठन को मजबूत करें और विधानसभा स्तर तक चुनावी रणनीति को लागू करें। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह योजना न केवल प्रचार तक सीमित रहेगी, बल्कि बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने पर भी केंद्रित होगी।
एक नेता, एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत हर नेता को एक-एक लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। औसतन हर नेता को छह विधानसभा क्षेत्रों को संभालना होगा। इस तरह, 45 नेताओं के जरिए पार्टी पूरे राज्य में गहन नेटवर्क तैयार करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि चुनावी अभियान में कहीं भी ढिलाई न रहे। पार्टी मानती है कि यह मॉडल हर सीट पर एनडीए की स्थिति को मजबूत कर सकता है।
पटना में हुई उच्चस्तरीय बैठक में बना खाका
इस रणनीति को अंतिम रूप पटना में हुई एक अहम बैठक में दिया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की थी। इसमें बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राज्य प्रभारी विनोद तावड़े और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इसी बैठक में 45 नेताओं को उनके क्षेत्रवार दायित्व सौंपे गए और उन्हें ‘मिशन बिहार विजय’ का लक्ष्य लेकर मैदान में भेज दिया गया। भाजपा नेतृत्व का विश्वास है कि यह जमीनी तैयारी विपक्ष की रणनीति को मात दे सकती है।
देशभर से आए दिग्गज नेता
भाजपा की इस खास टीम में कई राज्यों के फायरब्रांड और अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह,नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पाण्डेय, डा. संजय जायसवाल,गोपाल नारायण सिंह, श्री रविशंकर प्रसाद,अश्विनी कुमार चौबे, शराजीव प्रताप रूड़ी, सतीश चन्द्र दुबे,राजभूषण निषाद, डा० प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन,रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, शशंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा (बख्तियारपुर) कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, डा० राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र चौधरी, हरि मांझी, अशोक अग्रवाल, लालमोहन गुप्ता, बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, यू.पी. शर्मा, राजेन्द्र चौपाल, उपेन्द्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार और तल्लु वासकी के नाम शामिल हैं।
जमीनी स्तर पर होगी असली परीक्षा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि ‘स्पेशल 45’ का काम केवल जनसभाओं और प्रचार तक सीमित नहीं रहेगा। ये नेता स्थानीय कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क करेंगे, बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाएंगे और मतदाताओं तक पार्टी की नीतियां पहुंचाएंगे। भाजपा मानती है कि जमीनी उपस्थिति और संगठनात्मक कौशल इन नेताओं की असली ताकत है, जो चुनावी समीकरण को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकती है।
चुनाव आयोग के दौरे के बाद हो सकता है ऐलान
बिहार में चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त 4-5 अक्टूबर को बिहार का दौरा करने वाले हैं। इस निरीक्षण के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। ऐसे में भाजपा ने अपनी तैयारियों को गति देते हुए ‘स्पेशल 45’ की तैनाती कर दी है। पार्टी का विश्वास है कि यह रणनीति बिहार चुनाव में एनडीए को बढ़त दिलाने का बड़ा हथियार साबित होगी।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।