GREATER NOIDA News (27/09/2025): उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) के तीसरे दिन शनिवार को प्रदर्शनी स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। कुल 1,25,204 आगंतुकों ने इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनकर इसकी लोकप्रियता को नए स्तर तक पहुंचाया। इसमें 35,368 B2B और 89,836 B2C आगंतुक शामिल थे। पहले तीन दिनों में कुल 2.65 लाख से अधिक विजिटर्स, 76 हजार से अधिक B2B बायर्स और 1.89 लाख से अधिक B2C विजिटर्स इस व्यापार मंच का हिस्सा बन चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में यूपी की नई पहचान
FIEO द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय खरीदार-विक्रेता बैठक ने इस मेगा इवेंट की अहमियत और बढ़ा दी। इस मंच ने देशभर के निर्यातकों को वैश्विक खरीदारों से सीधे जुड़ने का अवसर दिया। नतीजतन, 288 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए जिनकी कुल व्यावसायिक राशि ₹89 करोड़ रही। यह संकेत है कि उत्तर प्रदेश अब अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अपनी सशक्त पहचान बना रहा है।

ओडीओपी पवेलियन में कारोबार की बढ़त
ओडीओपी पवेलियन, जिसमें 466 स्टॉल लगाए गए थे, इस बार सबसे बड़ा आकर्षण साबित हुआ। पहले दिन अपेक्षाकृत मामूली कारोबार हुआ, लेकिन दूसरे दिन आंकड़े अभूतपूर्व रहे। 11,305 विज़िटर्स से 46,005 लीड्स उत्पन्न हुईं और कुल ₹20.77 करोड़ के सौदे तय किए गए। इसने यूपी के छोटे और मध्यम उद्योगों की संभावनाओं और उनकी व्यावसायिक ताकत को सामने रखा।
डिजिटल सशक्तिकरण और निर्यात संवर्धन पर जोर
तीसरे दिन डिजिटल सशक्तिकरण और ई-कॉमर्स के महत्व पर गहन चर्चा हुई। FIEO द्वारा आयोजित “ई-कॉमर्स: भारतीय निर्यात के लिए नई सीमा” सत्र में छोटे और मध्यम उद्यमों को वैश्विक मंच पर लाने के तरीकों पर विचार विमर्श हुआ। इसमें औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और MSME मंत्री राकेश सचान शामिल हुए। राकेश सचान ने “लोकल से ग्लोबल” सत्र में ओडीओपी उत्पादों की वैश्विक संभावनाओं को उजागर किया और कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले का विशिष्ट उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित हो।
सीएम युवा कॉन्क्लेव ने बढ़ाया जोश
तीसरे दिन सीएम युवा कॉन्क्लेव का आयोजन भी विशेष आकर्षण रहा। इस मंच ने युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित किया और उनके विचारों को आकार देने का अवसर प्रदान किया। पहले तीन दिनों में 5,525 बिजनेस पूछताछ हुईं, जिनमें से तीसरे दिन अकेले 2,200 पूछताछ दर्ज हुईं। इस दौरान 101 B2B बैठकें और 39 बिजनेस प्रेजेंटेशन भी आयोजित किए गए। कुल 3,500 पंजीकरण इस मंच पर युवाओं के नेटवर्किंग और निवेश अवसर को दर्शाते हैं।

नीति दिवस में कृषि और ग्रामीण विकास पर ध्यान
नीति दिवस ने ग्रामीण विकास और कृषि आधारित उद्योगों पर विशेष जोर दिया। बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने “उत्तर प्रदेश की फूड बास्केट” पर चर्चा की, जबकि मत्स्य पालन विभाग ने “ब्लू रिवोल्यूशन” के तहत जलीय कृषि के अवसरों को प्रस्तुत किया। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोटीन आपूर्ति, रोजगार सृजन और फार्म-टू-मार्केट लिंकेज को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया।
खादी फैशन शो और सांस्कृतिक संध्या
तीसरे दिन का सबसे आकर्षक कार्यक्रम खादी फैशन शो रहा। इस आयोजन ने खादी को केवल पारंपरिक कपड़े के रूप में नहीं, बल्कि आधुनिक और स्थायी फैशन का प्रतीक भी बना दिया। MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने खादी के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। शाम को सांस्कृतिक संध्या में कथक, थारू और बधावा नृत्यों के साथ लोकगायन प्रस्तुत किया गया। पद्मश्री मालिनी अवस्थी की गायकी ने इस भव्य कार्यक्रम का समापन किया।
UPITS 2025 ने न केवल व्यापारिक सौदों और उद्योगियों को वैश्विक मंच प्रदान किया, बल्कि युवाओं, ग्रामीण विकास और सांस्कृतिक पहलुओं को भी समान रूप से बढ़ावा दिया। यह आयोजन अब भारत के सबसे बड़े और प्रभावशाली राज्य-नेतृत्व वाले व्यापार मंचों में शुमार हो चुका है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।