UPITS-2025: विदेशी खरीदारों संग यूपी के उद्यमियों की सीधी कनेक्टिविटी | B2B मॉडल

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (27/09/2025): ग्रेटर नोएडा में जारी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) ने उत्तर प्रदेश के उद्योग जगत को वैश्विक उड़ान दी है। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण बना है पारदर्शी और डिजिटल बी2बी (Business-to-Business) मॉडल, जिसने उद्यमियों को विदेशी खरीदारों (Foreign Buyers) से सीधे जोड़कर कारोबार के नए अवसर खोले हैं।

इस बार 520 से अधिक विदेशी खरीदार यूपीआईटीएस में पहुंचे हैं। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (FIEO) ने सभी खरीदारों का पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर कराया है। यही नहीं, वेबसाइट पर यह भी दर्ज है कि कौन-सा खरीदार हॉल नंबर 15B की किस टेबल पर उद्यमियों से मिलेगा। उद्यमी अपने सेक्टर के अनुसार विदेशी खरीदारों की लिस्ट देखकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। पारदर्शिता और डिजिटलीकरण (Digitalisation) का यह स्तर आयोजन की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है।

बी2बी हॉल में उद्यमी अपने उत्पादों की प्रस्तुति करते हैं और यदि विदेशी खरीदार प्रभावित होता है तो वहीं पर ऑन-द-स्पॉट एमओयू (MoU) साइन कर दिया जाता है। जहां तत्काल समझौता नहीं हो पाता, वहां से बिजनेस लीड्स (Business Leads) निकल रही हैं, जो भविष्य में बड़े अनुबंधों की नींव साबित होंगी। प्रतिदिन हजारों लीड्स दर्ज की जा रही हैं और कई उद्यमी मौके पर ही समझौते कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न “उत्तर प्रदेश को भारत का ग्रोथ इंजन बनाना है” का असर इस आयोजन में साफ झलक रहा है। सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP), स्टार्टअप्स और एमएसएमई (MSME) उद्यमियों के लिए यह मंच तैयार कर उन्हें वैश्विक बाजार (Global Market) तक सीधी पहुंच दिलाई है। सड़क, बिजली, एयरपोर्ट और लॉजिस्टिक हब जैसी आधारभूत संरचनाओं ने विदेशी निवेशकों का विश्वास और बढ़ाया है।

यूपीआईटीएस की बी2बी मीटिंग्स अब केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि वह प्रक्रिया बन चुकी हैं जो प्रदेश को वैश्विक व्यापारिक नक्शे (Global Business Map) पर सशक्त पहचान दिलाने जा रही हैं। यह पहल आने वाले वर्षों में करोड़ों के व्यापार और हजारों रोजगार (Jobs) का मार्ग प्रशस्त करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।